फिरोजाबाद स्थित इवेरा आटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अगले महीने के अंत तक इलेक्ट्रानिक पैडल रिक्शे की पेशकश करने जा रही है।
इससे पहले कंपनी देश में पहली बार देश में विकसित तकनीक का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रानिक मोटरबाइक बाजार में उतार चुकी है। कंपनी के अध्यक्ष मुकेश बंसल के मुताबिक इलेक्ट्रानिक रिक्शा ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण बदलाव को लेकर आएगा।
यह काफी हल्का है और इसकी कीमत भी काफी कम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कम कीमत के कारण रिक्शेवाले इसे आसानी से अपना सकेंगे जबकि इससे लोगों को आने-जाने के लिए सस्ता और सुलभ साधन मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि दिल्ली में इलेक्ट्रानिक रिक्शा काफी लोकप्रिय हो सकेगा। दिल्ली में पंजीकृत पैडल रिक्शों की संख्या करीब 1 लाख है।
उन्होंने कहा कि कंपनी उत्तर प्रदेश में पहले ही बैटरी से चलने वाली मोटरबाइक, स्कूटर और आटो-रिक्शा लांच कर चुकी है और इन उत्पादों को जल्द ही दिल्ली के बाजार में पेश करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने इरेवा के सभी आटोमोबिल्स पर 29.5 प्रतिशत की सब्सिडी देने की घोषणा की है। इस साल वाहनों का उत्पादन बढ़कर 30,000 इकाई होने का अनुमान है। इसके अगले साल कंपनी को 1 लाख वाहन तैयार करने की उम्मीद है।