बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के कपासिया चौक के समीप स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम काउंटर के गार्ड को शुक्रवार की सुबह बंधक बनाकर अज्ञात अपराधियों ने वहां से 11.70 लाख रुपये लूट लिए।
नगर थाने के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि आज तडके 3.30 बजे कपासिया चौक के समीप स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम काउंटर में डयूटी पर तैनात रात्रि प्रहरी कमल किशोर प्रसाद के अपराधियों ने हाथ-पैर बांध दिए तथा शटर गिराकर एटीएम तोड डाला और उसमें रखे 11.70 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने सुबह सात बजे एटीएम काउंटर बंद देखकर गार्ड की तलाश शुरू की। एटीएम काउंटर के समीप लोगों के शोरगुल को सुनकर भीतर से जब गार्ड ने आवाज लगाई तो लोगों ने शटर खोलकर गार्ड को बाहर निकाला जिसके बाद गार्ड ने बैंक के शाखा प्रबंधक संजय ठाकुर को इस बारे में सूचना दी।