मुंबई और आस-पास के इलाकों में हो रही भारी बारिश से सड़क, रेल और हवाई परिवहन सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है।
समय पर दफ्तर न खुल पाने और कारखानों-गोदामों में पानी भर जाने की वजह से व्यापारियों को करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है।
कपड़ा कारोबारी तर-बतर : हिंदमाता में 4 से 5 फुट तक पानी जमा होने की वजह से कई दुकानों और गोदामों में पानी भर गया। जलभराव से सबसे ज्यादा नुकसान कपड़ा व्यापारियों को हो रहा है।
कपड़ा व्यापारियों के प्रमुख्य संगठन हिन्दुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंकर केजरीवाल ने बताया कि बारिश से कपड़ा व्यापारियों को 50 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।
थोक बाजार का बुरा हाल : नवी मुंबई स्थित एपीएमसी मार्केट का भी बुरा हाल है। भारी बारिश के चलते यहां से आने-जाने वाली सब्जी, फल और दूसरे खाद्य पदार्थों का आवागमन नहीं हो सका। जिससे व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। सब्जी मार्केट, फूड मार्केट, दाना मार्केट और कांदा मार्केट में कारोबार ठप रहा। थोक व्यापारियों को करीब 36 करोड़ रुपये का चूना लगाने की आशंका है।
परिहवन भी अस्त-व्यस्त : पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। रेलवे और हवाई यातायात पर भी काफी बुरा असर पड़ा।