छत्तीसगढ़ सरकार ने आज घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) से वैट को पूरी तरह से खत्म करने की घोषणा की। इसके अलावा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगाने वाले मूल्य वर्धित कर (वैट) में 25 प्रतिशत की कटौती करने का भी फैसला किया है।
राज्य के प्रधान सचिव (वित्त) डी एस मिश्रा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि ‘एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद राज्य सरकार ने एलपीजी पर लगने वाले 4 प्रतिशत वैट को पूरी तरह से खत्म करने और पेट्रोल तथा डीजल पर लगाने वाले वैट में 25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 3 प्रतिशत करने का फैसला किया है।’ यह आदेश तत्काल प्रभाव से हैं।
इस फैसले के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 1.25 रुपये प्रति लीटर घट गई है जबकि लोगों को डीजल के लिए 92 पैसे कम अदा करने पड़ेंगे। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 52.14 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर जा पहुंची थी जो अब घटकर 50.89 रुपये रह गई है। इसी तरह डीजल की कीमत 38.63 रुपये से घटकर 37.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
राज्य में रसोई गैस 13.61 रुपये सस्ती हुई है और अब एक सिलेंडर 353.85 रुपये में मिलेगा।राज्य सरकार को हालांकि पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट में कटौती से करीब 125 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा।