नई दिल्ली में डीडीए फ्लैट्स योजना के लिए लकी ड्रॉ शुरू हो गया है। करीब 5100 फ्लैटों के लिए यह ड्रॉ निकाला जा रहा है।
उम्मीद है कि 20 दिसंबर तक सभी आवेदकों को सूचीबध्द कर लिया जाएगा। यह जानकारी डीडीए के अधिकारियों ने दी।
डीडीए के मुताबिक कुल 5 लाख 12 हजार आवेदकों ने इस स्कीम के तहत आवेदन किए हैं। इनमें आरक्षित वर्ग भी शामिल है। इस प्रकार से डीडीए के पास तीन महीने के लिए 76 अरब 80 करोड़ रुपये जमा हो गए।
तीन माह के दौरान इतनी राशि के ब्याज से ही डीडीए को करोड़ों रुपये की कमाई हो जाएगी। डीडीए सिर्फ फार्म की बिक्री कर पहले ही 8 करोड़ 64 लाख रुपये की आमदनी कर चुका है। हाउसिंग स्कीम के तहत डीडीए ने कुल 8 लाख 64 हजार फार्म की बिक्री की थी।
डीडीए अधिकारियों के मुताबिक सभी आवेदकों के नाम सूचीबध्द होने के बाद डीडीए की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे जिसे www.dda.org पर देखा जा सकेगा। डीडीए की इस स्कीम में कुल 5010 मकान है। ऐसे में लगभग 100 आवेदकों में किसी एक को फ्लैट दिया जाएगा।
हालांकि डीडीए की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि किस आरक्षित वर्ग की तरफ से कितने आवेदन दिए गए। अधिकारियों का यह भी कहना है कि डीडीए के ये सभी फ्लैट तैयार हैं और परिणाम की घोषणा के साथ ही विजेताओं को ये आवंटित कर दिए जाएंगे। इनमें किसी प्रकार की कोई देरी नहीं होगी।
दो साल पहले डीडीए ने 3000 फ्लैटों के लिए आवेदन मंगाए थे तब 1.90 लाख लोगों ने आवेदन किया था। लोगों का कहना है कि दिल्ली शहर में प्रॉपर्टी बाजार में आयी जबरदस्त तेजी के कारण हर कोई डीडीए के वाजिब दाम के बीच अपनी किस्मत को आजमाना चाहता है।