मध्य वर्गीय परिवार की दिनों–दिन बदलती जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए भोपाल स्थित आर्यव्रत हॉउसिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी 1000 करोड़ रुपये की लक्जरी आवास परियोजना ‘ब्रिटिश पार्क’ के साथ रियल एस्टेट उद्योग में प्रवेश करने की औपचारिक घोषणा कर दी है।
आर्यव्रत देश की अग्रणी शराब कंपनी सोम ग्रुप की सहायक कंपनी है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस परियोजना को अगले चार साल में पूरा कर लिया जाएगा। यह परियोजना शहर के एक शांत वातावरण और भोजपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यह अल्ट्रा–मॉडर्न आवासीय परियोजना अपनी तरह की ऐसी पहली परियोजना होगी जहां कॉल करने पर न केवल डॉक्टरों की आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी बल्कि बेहद मामूली शुल्क पर रसोइया, लॉउंडरी सहित परिसर में पूर्ण वातानूकूलित कमरों की व्यवस्था की जाएगी।
कंपनी के निदेशक जे के अरोड़ा ने बताया, ‘हमारा उद्देश्य दिनों–दिन बदलती पश्चिमी जीवन शैली की आवश्यकताओं को पूरा करना है। ब्रिटिश पार्क में हम ये सारी सुविधाएं न केवल फोन कॉल से बल्कि इंटरकॉम से भी दरवाजे तक पहुंचाएंगे।
भोपाल में बहुत सारी आधुनिक आवास इकाइयां हैं लेकिन उनमें आधुनिक सेवाओं की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। यही वजह है कि यहां सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोग इन सुविधाओं को महसूस कर रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि ब्रिटिश पार्क शहर की सबसे आदर्श जगह के रूप में उभरेगी जहां खुशहाली और आराम का पूरा ख्याल रखा जाएगा।’
अरोड़ा ने बताया, ‘हमारा लक्षित खरीदार अभिजात वर्ग समूह है लेकिन यहां बंगलों, विला और हवेली की संपूर्ण रेंज होगी।’ ब्रिटिश पार्क में दो बेडरूम की कीमत 29 लाख रुपये की रेंज में होगी जबकि आठ बेडरूम की कीमत 1.75 करोड़ रुपये के आसपास होगी।