मध्य प्रदेश सरकार का नैनो मोह नहीं छूट रहा है। जब नैनो न सही, तो शॉक एब्जॉर्बर ही सही।
आनंद ग्रुप की कंपनी गेब्रियाल इंडिया लिमिटेड नैनो के लिए एक शॉक एब्जार्बर बना रही है। इसके अलावा जेके टायर के एमआरएफ की ग्वालियर इकाई पहले से ही नैनो के लिए टायर बना रही है।
आनंद ऑटोमोटिव सिस्टम लिमिटेड भारत की ऑटोमेटिव पुर्जे बनाने वाली की अग्रणी कंपनी है। गेब्रियाल ने टाटा के साथ शॉक एबजार्बर बनाने के लिए समझौता किया है और 2006 के मध्य से देवास इकाई फ्रंट स्ट्रस शॉक एबजार्बर बना रही है। इसके अलावा कंपनी पहले से ही पूणे में भी फ्रंट स्ट्रस बना रही है। ग्रेब्रियाल अलग से उत्पाद के लिए देवास में एसेम्बली लाइन बना रही है।