भले ही चंडीगढ़ में मॉल का नशा लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा हो लेकिन सच्चाई यह है कि चंडीगढ़ को इस दिशा में अभी भी मीलों का सफर तय करना बाकी है।
इस साल संभवत: शहर में तीन मॉल्स खोले जाने हैं लेकिन उन शॉपिंग मॉल्स में उदासीनता बनी हुई है। शहर में खोले जाने वाले शॉपिंग मॉल्स में उप्पल सेंट्रल मॉल्स, आईटी पार्क में डीएलएफ मॉल्स और सिटी इम्पोरियम मॉल शामिल है।
उप्पल सेंट्रल मॉल को जहां पिछले साल ही खुलना था अब उसे एक महीने का और इंतजार करना होगा। सेंट्रल मॉल करीब 1,25,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला है। यहां 48,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में चार मल्टीप्लेक्स स्क्रीन वाले पीवीआर सिनेमा है, जिसकी क्षमता एक हजार लोगों की है, लेकिन इसके बावजूद यहां कोई एंकर स्टोर्स नहीं है। हालांकि मॉल के अधिकारियों बताया कि अभी तक करीब 30 स्टोर्स को पट्टे पर दिया जा चुका है।
डीएलएफ शॉपिंग मॉल आईटी पार्क में स्थित है और यह करीब 1,90,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। यह उम्मीद की जा रही है कि इस मॉल का परिचालन अगस्त तक शुरू हो जाएगा। डीएलएफ शॉपिंग मॉल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि करीब 70 फीसदी जगह को पट्टे पर दिया जा चुका है। इसी तरह शहर में बनने वाला तीसरा मॉल इम्पोरियो मॉल है, जिसका परिचालन संभवत: इस साल के नवंबर महीने तक शुरू हो जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि इस मॉल का भी 70 फीसदी हिस्सा पट्टे पर दिया जा चुका है। बहरहाल, पट्टे को लेकर मॉल के अधिकारियों कुछ भी कह रहे हों लेकिन इन मॉलों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों के दावें सच्चाई से कोसो दूर है।