हिमाचल प्रदेश राज्य कैबिनेट ने बद्दी- बरोतीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनडीए) द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान के प्रारूप को ‘सैध्दांतिक’ मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि बद्दी बरोतीवाला नालागढ़ क्षेत्रों में आए औद्योगिक बूम और इस वजह से निर्माण कार्यों में हुई जबरदस्त तेजी के मद्देनजर बीबीएनडीए के प्रस्ताव को मंजूरी दीर् गई है। राज्य कैबिनेट के अधिकारियों ने बताया कि मास्टर प्लान को बीबीएन उद्योग कार्यालयों, नगर पंचायत कार्यालयों सहित विभिन्न प्रासंगिक स्थानों में रखा जाएगा।
सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य मास्टर प्लान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं, सुझाव एवं शिकायतें मंगवाना है। सुझाव और शिकायतें मिलने के बाद प्रासंगिक सुझावों को मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा। मास्टर प्लान को तीन चरणों में 2035 तक पूरा किया जाएगा। इस मास्टर प्लान के तहत 318 वर्ग किलो मीटर के दायरे में बद्दी बरोतीवाला नालागढ़ क्षेत्र को विकसित किया जाएगा।
बीबीएनडीए के अधिकारियों ने बताया कि 200 से भी अधिक मझोली और बड़ी इकाइयों तथा करीब 800 छोटी इकाइयों को बीबीएन क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। राज्य सरकार को आने वाले समय में औद्योगिक गलियारे में और अधिक उद्योगों के आने की उम्मीद है।
बीबीएनडीए के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव ठाकुर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बीबीएनडीए अपने मास्टर प्लान के अलावा बनाओ चलाओ और सौंपो (बीओटी) के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया में भी जुटी हुई है। इसके तहत बीबीएन क्षत्रों के विभिन्न स्थानों पर माल और गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव है।
खास बात
मास्टर प्लान में उद्योग कार्यालयों, पंचायत कार्यालयों और पार्किंग के लिए विशेष प्रावधान
मास्टर प्लान तीन चरणों में 2035 तक पूरा होगा।
दायरे में 318 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र शामिल