उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कानपुर में मेगा लेदर पार्क बनाएगी। कानपुर के रमईपुर गांव में 235 एकड़ में मेगा लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले मेगा लेदर पार्क में पचास हजार लोगों को नौकरी मिलेगी और 5850 करोड़ रुपये का निवेश आएगा। यह देश का पहला मेगा लेदर पार्क होगा।
प्रदेश सरकार की इस परियोजना को केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस लेदर पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस पार्क के विकास के लिए मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट यूपी लिमिटेड कंपनी बनाई गयी है। औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस लेदर पार्क की स्थापना से विकास के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही चमड़े संबधी सारी इकाइयों के एक जगह होने से इन इकाइयों से गंगा में होने वाला प्रदूषण का बड़ा मुद्दा भी नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री योगी की पहल पर तैयार मेगा लेदर क्लस्टर परियोजना के तहत कानपुर के रमईपुर गांव में 235 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी। कुछ ही दिन पहले लघु उद्यम विभाग की ओर से केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय को मंजूरी के मेगा लेदर क्लस्टर परियोजना का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे मंत्रालय की मंजूरी बीते दिनों मिल गई है।
अधिकारियों के मुताबिक इसके तहत बनने वाले लेदर पार्क में 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। जबकि डेढ़ लाख लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। इस मेगा लेदर पार्क में 150 से ज्यादा टेनरी काम करेंगी। साथ ही चमड़े से बने जूते, पर्स, जैकेट से लेकर अन्य विश्वस्तरीय उत्पादों का निर्माण और निर्यात इस पार्क से होगा। जहां लेदर पार्क की इस परियोजना से 5850 करोड़ रूपये का का निवेश आएगा। वहीं पूरे मेगा लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट में करीब 13000 करोड़ रूपये का निवेश आएगा।
लेदर पार्क सभी तरह की सुविधाओं से लैस होगा। इसमें लेदर प्रोडक्ट के उत्पादन से लेकर उत्पादो के प्रदर्शन की व्यवस्था होगी।
अंतरराष्ट्रीय सलाहकार देगा अयोध्या के विकास के लिए सेवाएं
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार धर्मनगरी अयोध्या के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय सलाहकार की सेवाएं लेगी। हाल ही में प्रदेश सरकार ने नोएडा फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए, सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड का चयन सलाहकार के तौर पर किया है। इसके लिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट का ग्लोबल टेंडर निकाला है।
अयोध्या के विकास का खाका तैयार करने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ग्लोबल कंसल्टेंट के चयन के लिए बीते सप्तााह निविदा जारी की। निविदा में अंतरराष्ट्रीय सलाहकार संस्थाओं से 22 जनवरी तक प्रस्ताव मांगे गए हैं। निविदा की शर्तों के मुताबिक इसमें वही संस्था भाग ले सकेगी, जोकि कम से कम एक प्रोजेक्ट विदेश में पूरा कर चुकी हो और उसका पूरा सेटअप भी भारत में हो। बीएस