निजी क्षेत्र की खनिज संसाधन कंपनी एनडीएमसी झारखंड में राज्य खनिज विकास निगम की सहायता से संयुक्त उपक्रम लगाएगी। इस संयुक्त उपक्रम पर काम अगले 15 दिनों में शुरू हो जाएगा।
एनडीएमसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राणा सोम ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘इस संयुक्त उपक्रम को झारखंड सरकार की मंजूरी मिल गई है और मैंने राज्यपाल और राज्य के मुख्य सचिव से इस मसले पर चर्चा के लिए मुलाकात की थी।’
फिलहाल एनडीएमसी की झारखंड में कोई इकाई नहीं है और यह संयुक्त उपक्रम देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक के लिए राज्य का रास्ता खोल देगा। सोम ने बताया, ‘झारखंड में सभी खनन गतिविधियां इस संयुक्त उपक्रम के तहत ही चलाई जाएंगी।’ सोम ने बताया कि कंपनी कई सैटेलाइट कंपनियां खोलने की योजना बना रही है।