मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने सोमवार को यमुना नदी पर 120 मेगावॉट वाली व्यासी जलविद्युत परियोजना का फिर से उद्धाटन किया। राज्य सरकार इस परियोजना पर 758 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिसका काम दो दशक पहले रोक दिया गया था।
इसके पहले सोमवार को ही मुख्यमंत्री ने एक ओवरब्रिज के अलावा देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर 170 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी। लोकसभा चुनावों के पहले खंडूड़ी लगातार राज्य में परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने में जुटे हैं।
पिछले 11 दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की नई परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं, जबकि राज्य गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है।
राज्य की भाजपा सरकार के सामने एक साथ दो चुनौतियां खड़ी हैं। एक तो वह चुनावी वादों को पूरी करने की कवायद में जुटी हुटी हुई है और दूसरी ओर छठे वित्तीय आयोग की सिफारिशें लागू करने के बाद उसके लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं।