गुजरात में टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नैनो आने के बाद अब नैनो सिटी की स्थापना की जाएगी। हॉटमेल के निर्माता सबीर भाटिया करीब 30,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ढोलेरा के नजदीक नैनो सिटी की स्थापना करेंगे।
भाटिया ने नैनो सिटी की स्थापना के लिए आरजू के संस्थापक योगेश पटेल के साथ करार किया है। नैनोसिटी का निर्माण 8,000 एकड़ में फैले विस्तृत क्षेत्र में किया जाएगा जहां विश्वस्तरीय पारिस्थितिकी तंत्र की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
नैनोसिटी की स्थापना अहमदाबाद से 80 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में की जाएगी। नैनोसिटी को शिक्षा, व्यापार और तकनीक के मामले में एक क्षेत्रीय और अंतराष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
परियोजना मुख्य रूप से सूचना प्रौद्योगिकी, विश्वविद्यालय, सुविधाएं और नैनोटेक-बॉयोटेक पर केंद्रित होगी। आईटी जिला शहर में मध्य व्यापार एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा।