कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार इसे जन अभियान बनाना चाह रही है। इसके लिए राज्य में मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान चला गया है। राज्य सरकार एक तरफ कोरोना की जांच बढ़ाने पर जोर दे रही है, तो दूसरी तरफ मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूलने के भी निर्देश दिए गए हैं। राज्य में नवरात्रि का त्योहार भी सादगी के साथ ही माना जाएगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र को देश का सर्वाधिक स्वास्थ्य साक्षरता वाला राज्य बनाने का संकल्प जताया है। राज्य सरकार के महत्त्वाकांक्षी अभियान मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी को जन अभियान में तबदील करने को कहा है। मास्क न पहनने वालों पर सख्ती से पेश आने का निर्देश भी दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पहले जो पर्व-त्योहर आए हैं, उन्हें हमने सीधी-सादी पद्धति से मनाया है। अब हमें आगामी नवरात्रि उत्सव भी सादे ढंग से मनाना है जिसके लिए स्वतंत्र रूप से सूचना दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस घड़ी में सिर्फ अपना एकमात्र राज्य ऐसा है जो इस कोरोना मुक्ति के काम को जनअभियान बना रहा है। इसके बिना हम कोरोनामुक्त नहीं हो सकते। आनेवाली आपदा और लॉकडाउन से बचना है, तो हमें कोरोना प्रतिबंधात्मक जीवनशैली को अपनाना होगा और इस जीवनशैली को अपने दैनिक व्यवहार में लाना पड़ेगा, जीवनशैली में परिवर्तन करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक प्रदेश की एक खासियत है, जहां अलग-अलग लोक कला की परंपरा है। इस अलग-अलग शैली का उपयोग करते हुए हमें इन बातों को लोगों को पहुंचाना जरूरी है।