उत्तर प्रदेश में जल्दी ही आजमगढ, अलीगढ, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, सोनभद्र के म्योरपुर में और झांसी के हवाईअड्डों से हवाई सेवाएं शुरु हो जाएंगी। हाल ही में अयोध्या के हवाई अड्डे को और विस्तार देकर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का काम शुरू किया गया है। इसके साथ ही गाजीपुर, सहारनपुर और मेरठ के हवाईअड्डे का काम भी तेजी से शुरू किया गया है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अयोध्या, चित्रकूट तथा सोनभद्र (म्योरपुर) हवाईअड्डों के लिए विकास कार्यों एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े तीन सालों में उत्तर प्रदेश में 17 हवाईअड्डों के लिए विकास कार्य हो रहे हैं। पहले यहां केवल दो हवाईअड्डे ही काम कर रहे थे, जबकि अब सात अन्य हवाईअड्डों पर भी सेवाएं शुरू हो गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या, चित्रकूट तथा सोनभद्र (म्योरपुर) हवाईअड्डों की स्थापना के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार की अपेक्षाओं के मुताबिक तेजी से काम कर रही है। जल्दी ही इन हवाईअड्डों से हवाई सेवाओं का संचालन कराया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बरेली, हिंडन, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ तथा वाराणसी में हवाईअड्डे संबंधी विकास कार्य किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बरेली, हिंडन, सहारनपुर और मेरठ से भी उड़ान की सुविधा मिलने पर संपर्क बढ़ेगा और इन क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुशीनगर हवाईअड्डे का बाकी काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
पूरी ने कहा कि अयोध्या और चित्रकूट धार्मिक, आध्यात्मिक व पर्यटन के नजरिये से खास जिले हैं। इसी प्रकार, सोनभद्र जनपद में भी पर्यटन की अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या हवाईअड्डा चरणबद्ध ढंग से विकसित किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार अयोध्या, चित्रकूट व सोनभद्र (म्योरपुर) हवाईअड्डों के लिए अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है।