मणिपुर सरकार ने असम से आयात होनेवाले पोल्ट्री उत्पादों- अंडे, खुराक और मांस पर पाबंदी लगा दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि असम के तीन जिलों से भोपाल भेजे गये नमूनों में बर्ड फ्लू के विषाणु पाये जाने के बाद मणिपुर सरकार ने यह फैसला लिया है।
मणिपुर सरकार के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के निदेशक द्वारा कल ही आदेश जारी कर पड़ोसी राज्य असम से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर बंदी लाने की बात कही थी।
असम से पोल्ट्री उत्पादों पर पाबंदी के अलावा पिछले वर्ष अप्रैल में गठित किए गए रैपिड रिस्पांस टीमें राज्य में सक्रिय हो गयी हैं। ये टीम राज्य में बर्ड फ्लू के पांव पसारने की किसी भी संभावना से तुरंत दो-चार होंगी।
असम के कामरुप, नलबाड़ी और बाड़पेटा इन तीन जिलों में बर्ड फ्लू के विषाणूओं की पुष्टि नमूने में हुई थी।