प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश की नयी स्टार्ट अप नीति का शुभारंभ करेंगे। वह इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश स्टार्ट अप कॉन्क्लेव को आभासी ढंग से संबोधित करने के अलावा मध्य प्रदेश स्टार्ट अप पोर्टल की शुरुआत भी करेंगे। इस पोर्टल का इरादा प्रदेश में स्टार्ट अप्स को बेहतर काम करने का माहौल मुहैया कराना है।
कॉन्क्लेव में सरकार और निजी क्षेत्र के कारोबारी, निवेशक, उद्यमी, सलाहकार, विद्वान एवं नवाचार करने वाले उद्यमी शामिल होंगे। स्टार्ट अप कॉन्क्लेव में युवा स्टार्ट अप संचालकों को निवेशकों से सहयोग हासिल करने का अवसर भी मिलेगा।
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम विभाग के आयुक्त एवं सचिव पी. नरहरि के मुताबिक नयी स्टार्ट अप नीति पुरानी नीति को संशोधित करके बनायी गयी है। नयी नीति के के प्रमुख प्रावधानों के अनुसार प्रदेश में एक स्टार्ट अप सेंटर स्थापित किया जायेगा और नये स्टार्ट अप्स को प्रदेश सरकार से वित्तीय सहायता इसी के माध्यम से मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के नये स्टार्ट अप पोर्टल को राष्ट्रीय पोर्टल के साथ एकीकृत किया जा चुका है। इस पोर्टल पर स्टार्ट अप जगत के सभी अंशधारक एक साथ आ सकेंगे।
मध्य प्रदेश में इस समय करीब 1900 स्टार्ट अप्स हैं जो सूचना प्रौद्योगिकी, फिनटेक आदि क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। इनमें से 40 फीसदी से अधिक स्टार्ट अप्स महिला उद्यमियों के हैं।