Adani Group Power Company Q3 Results: अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने गुरुवार को बाजार बंद होते ही दिसंबर तिमाही में नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने अपने मुनाफे में करीब 80% की जोरदार बढ़त दर्ज की है। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹625.30 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹348.25 करोड़ था। कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 811 रुपये पर सेटल हुआ।
मुनाफे के साथ-साथ कंपनी की आय में भी जोरदार उछाल देखने को मिली। दिसंबर 2024 में खत्म तिमाही के दौरान अदाणी एनर्जी की कुल आय ₹6,000.39 करोड़ रही, जबकि इससे पिछले साल इसी तिमाही (दिसंबर 2023) में यह ₹4,824.42 करोड़ थी।
Adani Energy Solutions: स्टॉक पर रखें नजर
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के स्टॉक में नतीजों के बाद मूवमेंट देखने को मिल सकता है। बीते कुछ साल में यह शेयर खास नहीं चला है। सालभर में करीब 24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है। हालांकि, हाल के एक दो हफ्ते में शेयर में तेजी का मूवमेंट बना है। बीते एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी और 2 हफ्ते में 8 फीसदी के आसपास उछला है।
अदाणी एनर्जी का शेयर 52 हफ्ते के हाई (1347 रुपये) से करीब 40 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 हफ्ते का लो 588 रुपये है। BSE पर आज कंपनी का मार्केट कैप 97,393 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।