पंजाब सरकार ने किसानों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि की नवीनतम तकनीक मुहैया कराने की घोषणा की है।
इस साल 27 नवंबर को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली एग्रो टेक-2008 की मेजबानी पंजाब सरकार कर रही है। एग्रो टेक-2008 में कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों से जुड़ी नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, ‘इस प्रदर्शनी से हमारे किसान अपनी फसल को बढ़ाने में सक्षम हो सकेंगे। इस एग्रो टेक में इटली, जर्मनी, कनाडा, स्पेन, ब्रिटेन, जापान और नीदरलैंड जैसे देशों से भी प्रतिनिधि भाग लेंगे।’
उन्होंने बताया कि इस मेले में बड़े पैमाने पर अनुसंधान संस्थाएं भी भाग लेंगी जो किसानों की समस्याएं दूर करने में मदद पहुंचाएंगी। एग्रो टेक-2008 में एग्री एक्सपो, एग्री सर्विसेज शोकेस, बॉयोटेक, डेयरी एक्सो, फार्म टेक, फूड एक्सपो और पॉल्ट्री लाइवस्टॉक एक्सपो सहित कई अंतरराष्ट्रीय और किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।