दुनिया भर में छाई आर्थिक मंदी के कारण निर्यात आधारित सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाइयों ने अब घरेलू बाजार पर ध्यान देने की योजना बनाई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उत्पादों की मांग कम होने के कारण अब इन कंपनियों ने अपने उत्पाद घरेलू बाजार में ही बेचने की योजना बनाई है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एच पी कुमार ने बताया, ‘आने वाली दो-तीन तिमाहियों में यह चलन और ज्यादा रफ्तार पकड़ेगा। इससे मुश्किल समय से गुजर रही इन एसएमई कंपनियों को भी राहत मिलेगी।’
उन्होंने बताया कि चमड़ा, रेडीमेड कपड़ा उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल उद्योग की सहायक कंपनियों जैसी एसएमई कंपनियों पर यूरोप और अमेरिका की इस मंदी का सर्वाधिक असर पड़ा है।