दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। ऐसे में कोरोना नियंत्रित करने के लिए लगे प्रतिबंधों में जल्द ही ढील मिल सकती है। दिल्ली में कोरोना मामलों की समीक्षा के बारे में गुरुवार को होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक से पहले आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल्द ही प्रतिबंध हटाने के संकेत दिए। पिछले सप्ताह निजी दफ्तर को 50 फीसदी क्षमता से चलाने की ढील दी गई थी। अब दिल्ली में साप्ताहिक कफ्र्यू और बाजारों में सम-विषम व्यवस्था जैसे प्रतिबंधों में राहत मिल सकती है। दिल्ली में मंगलवार को बीते 24 घंटे में 10.55 फीसदी संक्रमण दर के साथ 6,028 कोरोना के नये मामले दर्ज किए, जबकि 9,127 मरीज ठीक हुए और 31 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि 13 जनवरी को रिकॉर्ड लगभग 29 हजार कोरोना मामले आए थे। 15 जनवरी को संक्रमण दर सबसे अधिक 30 फीसदी तक चली गई थी। अब 10 दिन बाद संक्रमण दर घटकर करीब 10.50 फीसदी रह गई है। दिल्ली में पात्र 100 फीसदी लोगों को टीके की पहली और 82 फीसदी को दूसरी भी खुराक लग चुकी है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना जब भी बढ़ता है, सरकार को कुछ पाबंदियां लगानी पड़ती है। इससे लोगों को तकलीफ होती है और आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने से लोगों की रोजी-रोटी छिनती है। पिछले सप्ताह मेरे पास कुछ व्यापारी आए थे, उन सभी ने कहा कि सम-विषम व साप्ताहिक कफ्र्यू से बड़ी दिक्कत हो रही है। मैंने उनको भरोसा दिलाया कि जैसे ही संभव होगा, हम इसको खोलेंगे। हमने उप राज्यपाल के पास प्रतिबंधों में ढील देने के कुछ प्रस्ताव भेजे, उनमें से कुछ प्रस्ताव उन्होंने माने और कुछ नहीं माने। अब हम सब फिर से मिलकर जितनी जल्दी हो सकेगा, प्रतिबंधों को हटाएंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा प्रतिबंध जल्दी हटाने के इस बयान के बाद 27 जनवरी को होने वाली डीडीएमए की बैठक में कुछ प्रतिबंधों में ढील मिलने की उम्मीद है।