रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने चौथी तिमाही के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का शुद्ध लाभ अनुमान से ज्यादा रहा, जिससे निवेशकों को खुश करने वाले नतीजे सामने आए। रिलायंस का चौथी तिमाही का EBITDA 438 बिलियन रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 3.1% ज्यादा है। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से कंज्यूमर बिजनेस से हुई, जबकि O2C (ऑयल टू कैमिकल्स) और अपस्ट्रीम (ऑयल और गैस) सेक्टर में कुछ कमजोरियां दिखी।
रिटेल सेक्टर में सालाना 14.4% का जबरदस्त इजाफा देखा गया। कंपनी ने 238 नए स्टोर खोले, और इसकी कुल संख्या अब 19,340 हो गई है। वहीं, जिओ का EBITDA 173 बिलियन रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 18% ज्यादा है। जिओ के यूज़र्स की संख्या 488.2 मिलियन तक पहुंच गई है, और ARPU (प्रति यूजर आय) 206.2 रुपये प्रति माह रहा, जो सालाना 13.5% बढ़ा।
O2C का मुनाफा 17.5% घटकर 97.3 डॉलर प्रति टन रह गया। यह गिरावट मुख्य रूप से पेट्रोल और पॉलिएस्टर के दामों में कमी की वजह से आई। वहीं, अपस्ट्रीम के सेक्टर में KGD6 से उत्पादन घटकर 26.7 मिलियन क्यूबिक मीटर प्रति दिन (mmscmd) रह गया।
कंपनी ने पूंजीगत खर्च (CAPEX) में 55.3% की बढ़ोतरी की, जो 360 बिलियन रुपये तक पहुंच गया। इसका मतलब है कि रिलायंस अपने नए बिजनेस में तेज़ी से विस्तार कर रहा है। कुल कर्ज बढ़कर 1.17 ट्रिलियन रुपये हो गया, जो पिछले साल से थोड़ा ज्यादा है।
रिलायंस ने FY27 के लिए नए अनुमान जारी किए हैं, जिनमें राजस्व, EBITDA और शुद्ध लाभ में 7%, 10% और 8% की सालाना वृद्धि का अनुमान है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी नई ऊर्जा, O2C, कंज्यूमर बिजनेस और जिओ के जरिए और विस्तार करेगी। ब्रोकरेज फर्म Systematix Institutional Equities ने रिलायंस इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस 1,541 रुपये रखा है, जो कि वर्तमान कीमत (CMP) 1,300 रुपये से 18% ज्यादा है। यानी, ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस के स्टॉक में 18% का अपसाइड (बढ़ोतरी) संभावित है।
रिलायंस ने Q4FY25 में 1GW सोलर पैनल इंस्टॉल किए हैं और भविष्य में इस सेक्टर में और वृद्धि का प्लान है। पेट्रोकेमिकल्स और रिटेल बिजनेस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन सभी कारकों से कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है, जिससे इसके स्टॉक की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है।
डिसक्लेमर: यह रिपोर्ट केवल सूचना के उद्देश्य से है और निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।