छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंवर दिलीप सिंह जूदेव आज भी राजसी ठाठ बाठ के साथ ही जीना पंसद करते हैं।
जशपुर के राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले जूदेव के पास न तो कोई कार है और न ही कोई दूसरी गाड़ी। उनके पास एक घोड़ा है जिस पर चढ़कर वह कभी कभार जशपुर महल की सवारी करते हैं। हालांकि, जूदेव की पत्नी माधवी के नाम पर एक मारुति स्विफ्ट कार है।