गांवों की कारोबारी और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जीरो माइक्रो फाइनेंस और सेविंग्स सपोर्ट फाउंडेशन (जीरो मास) के साथ बैकिंग सुविधाए देने की शुरुआत की है।
इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 22 दिसंबर से छोटे खातों के साथ स्मार्ट कार्ड जारी किए गए। इसके अलावा उपभोक्ता सेवा केन्द्र से छोटी अवधि के जमा का परिचालन भी किया जा सकेगा। एसबीआई उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के साथ भी एक समझौता कर रहा है।
समझौते के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के लिए तहत किया जाने वाला भुगतान स्मार्ट कार्ड के जरिये किया जाएगा। यह सुविधा अगले साल जनवरी से शुरु हो जाएगी।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास के मुख्य सचिव राजीव नंदन ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण लोगों का रुझान भी बैंकिग की ओर बढेग़ा, जो उनके वित्तीय ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा।