facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

निवेशकों को बिहार खींचने में लगे शाहनवाज हुसैन

Last Updated- December 12, 2022 | 3:12 AM IST

कोरोना संक्रमण के बीच बिहार सरकार अपने राज्य में निवेशकों को खींचने में लगी है। बिहार के छोटे कारोबारियों को शेयर बाजार से जोड़कर फंड जुटाने की कोशिश की जाएगी। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज ने निवेशकों और अप्रवासी बिहारियों से मुलाकात करके उन्हे बिहार में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। बिहार में दुनिया का सबसे बेहतरीन फूड पार्क बनाने की घोषणा की।
शाहनवाज हुसैन ने मुंबई के निवेश आयुक्त कार्यालय में उद्योग जगत के लोगो से मुलाकात कर निवेश करने की अपील की। इसमें प्रमुख निवेशकों से अलग-अलग निवेश के लिए विशेष रूप से बात की गई। इस मुलाकात में निवेशकों ने बिहार में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई। बिहार फाउंडेशन मुंबई के प्रवक्ता ने बताया कि श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप बिहार में कपड़ा मिल में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसने बिहार सरकार की जमीन भी पसंद कर ली है। सीएफ एनर्जी ऐंड बायोफ्यूल लिमिटेड बिहार में एथनॉल संयंत्र में 500 करोड़ का निवेश करेगी। इसने भी जमीन पसंद कर ली है तथा बिहार सरकार की एथनॉल नीति के अंतर्गत आवेदन भी कर दिया है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई ऐंड स्टार्टअप प्‍लेटफॉर्म के प्रमुख अभय ठाकुर ने बिहार के एसएमई के फंड की समस्या को इक्विटी के रास्ते दूर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई तथा बिहार सरकार से एमओयू करने की पेशकश की।
कोरोना काल में उद्योग मंत्री का यह पहला मुंबई दौरा था। उद्योगपतियों और प्रवासी बिहारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। एथनॉल क्षेत्र में हमने पहला स्‍थान  पर आकर दिखाया। इस कोरोना काल में फ़रवरी से जून के बीच उम्मीद से ज्यादा 19,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा बिहार में निवेश करने वालों के लिए नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और उत्‍तर पूर्व के सभी राज्‍यों  में व्यापर करने में सुगमता होगी। उन्होंने चमड़ा उद्योग से जुड़े लोगो से बिहार में अपनी इकाई  लगाने की अपील की। साथ भी कहा कि बिहार में आधारभूत संरचना काफी मजबूत हुई है, जिससे निवेशकों को काफी मदद मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में उद्योग मंत्री के हाथों ‘मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष’ के मुंबई के कार्यों के वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया किया गया। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के द्वारा बिहार से आने वाले कैंसर पीड़ितों को बिहार सरकार के द्वारा मदद दी जाती है।
बिहार के उद्योग मंत्री से निवेशकों की मुलाकात में श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप के मुख्‍य कार्याधिकारी मेजर जनरल (रिटायर्ड) ओपी गुलिया, सीएफ एनर्जी ऐंड बायोफ्यूल लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक डॉ सुशील चंद्रा, एनएन कुमार एडवाइजर सराफ ग्रुप, बंबई स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई ऐंड स्टार्टअप प्लेटफॉर्म के प्रमुख अभय ठाकुर, बिहार सरकार के निवेश आयुक्त सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिहार फाउंडेशन रविशंकर श्रीवास्तव, बिहार फाउंडेशन मुंबई के चेयरमैन अभय कुमार (वित्त निदेशक, परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार) आदि गणमान्‍य मौजूद थे।
 

First Published - June 29, 2021 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट