रियल एस्टेट में मंदी और 30 लाख टन अतिरिक्त क्षमता के साथ श्री सीमेंट ग्रामीण बाजार की तरफ रूख करने की सोच रही है।
आने वाले दिनों में कंपनी इस तरह के बाजार को अपनी पहुंच में लाकर विकास की एक नई कहानी लिखने जा रही है। कंपनी 2000 करोड़ के निवेश के साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में दो नई फैक्ट्री खोलेगी, जिससे 30 लाख टन अतिरिक्त उत्पादन संभव होगा।
राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और गुजरात के गांवों में कंपनी अपनी अतिरिक्त उत्पादन क्षमता को बढाने की योजना पर जोर शोर से काम कर रही है।