देश के कॉर्पोरेट जगत के लिए दुर्गा पूजा अपनी बिक्री और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का एक बढ़िया अवसर है। ऐसे में इन मौकों पर खास ऑफर न हों भला यह कैसे हो जाए। दूरसंचार कंपनियों के लिए तो दुर्गा पूजा बहुत काम होते हैं।
दूरसंचार कंपनियों जैसे टाटा इंडिकॉम, रिलायंस, वोडाफोन और एयरटेल ने भी त्योहार के इस मौसम में ऑफरों की झड़ी लगा दी है।
टाटा इंडिकॉम ने 699 रुपये से लेकर 1,299 रुपये कीमत वाले तीन हैंडसेट जारी किए हैं। इस मौके पर टाटा इंडिकॉम ने हर सेट पर आकर्षक उपहार की भी घोषणा की है। 100 और 200 रुपये के कूपन पर पूरा टॉकटाइम दिया गया है और ढाका कॉलिंग कार्ड के तहत बंग्लादेश में 6 रुपये प्रति मिनट की दर पर बात की जा सकती है। 450 रुपये के कूपन पर किसी भी मोबाइल पर 1000 मिनट मुफ्त और 450 लोकल एसएमएस की सेवा मुहैया कराई गई है।
टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड के कोलकाता सर्किल के सीओओ और क्षेत्रीय प्रमुख संजीव सिन्हा ने कहा कि पूजा के अवसर पर लोग काफी बात करते हैं। एयरटेल ने कोलकाता, बंगाल, सिक्किम और अंडमान क्षेत्र के लिए विभिन्न राशि वाले पोस्ट पेड पैक्स जारी किए हैं, जिसमें एसएमएस मुफ्त रहेगा और लोकल कॉल 30 पैसे और 50 पैसे की दर पर उपलब्ध रहेगा। भारती एयरटेल, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के मोबिलिटी सीईओ अजय पुरी ने कहा कि त्योहार के मौके पर टैरिफ में रियायत देकर बाजार पर पकड़ बनाई जा सकती है।
वोडाफोन ने भी पूजा सेलिबे्रशन के मद्देनजर पोस्ट पेड उपभोक्ताओं के लिए मूल्य वर्द्घित सेवाएं जारी की है। एयरटेल ने महाशिवरात्रि गीत और श्लोक को डायलर और कॉलर ट्यून बनाने के लिए एक सेवा जारी की है। 543211098 पर मैसेज भेज कर यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
रिलायंस मोबाइल ने भी नवरात्र स्पेशल कॉलर ट्यून दस दिन के लिए जारी किया है। उपभोक्ता मात्र 1 रुपये का भुगतान कर 51234556 से कॉलर ट्यून प्राप्त कर सकते हैं। लकी विजेताओं को दुर्गा माता की सोने की मूर्ति दी जाएगी।