प्रतिपक्षी दलों की नारेबाजी और हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र पहले ही दिन नहीं चल पाया और उसे बुधवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
हंगामे को देखते हुए राज्यपाल टी वी राजेश्वर को एक मिनट के भीतर अपने अभिभाषण का प्रतीक पाठ करके सदन से चले जाना पड़ा। बजट सत्र की शुरुआत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से शुरू हुई मगर जैसे ही राज्यपाल सदन में उपस्थित हुए विरोधी दलों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे के साथ हंगामा शुरू कर दिया।
भाजपा के सदस्यों ने पहले ही पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रखा था। समाजवादी पार्टी के सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और कई विधायक पत्रकारों की मेज पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे और इसी के साथ राज्यपाल पर कागज के गोलों की वर्षा शुरू हो गई।