हड़ताल को लेकर ट्रक आपरेटरों तथा सरकार के साथ जारी गतिरोध के बीच ट्रकों का चक्का आज सातवें दिन भी जाम रहा। इसबीच सरकार ने दावा किया है किर् कई राज्यों में ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल को वापस ले लिया है।
सरकार ने सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों की कल बैठक बुलाई है। ट्रांसपोटरों ने अपने नेताओं की रिहाई की गुहार लगाते हुए कहा है कि ‘जब हमारे सभी नेता जेल में बंद हैं तो सरकार से बातचीत कौन करेगा।’
उल्लेखनीय है कि आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) अध्यक्ष चरण सिंह लोहरा सहित प्रमुख नेता जेल में बंद हैं। एआईएमटीसी के उपाध्यक्ष अमोला सिंह भाटिया ने बताया ‘हमारी हड़ताल जारी है और जब तक सरकार हमारी मांगों पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं करती तब तक यह स्थिति बनी रहेगी।’
एआईएमटीसी के प्रतिद्वंद्वी संगठन आल इंडिया कनफेडरेशन एण्ड गुड्स वेहीकल ओनर्स एसोसिएशन ने सरकार को मदद की पेशकश की है।
चक्का जाम के खिलाफ कदम उठाते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, गोवा तथा मध्य प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया गया है।
हड़ताल के कारण आपूर्ति ठप हो जाने से आवश्यक वस्तुओं के दामों में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।