उत्तर प्रदेश के मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर नकली हितैषी बनने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी, सहकारी और निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा से ही किसानों का असली भला होगा।
बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए मु यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। उन्होंने महामारी के दौरान जिलों में खरीदे गए टेस्ट किट, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य सामानों की खरीद में अनियमितता व धांधली के आरोपों से क्लीन चिट देते हुए कहा कि जरुरत के मुताबिक व प्रचिलत दरों पर ही खरीद की गई। उन्होंने कोरोना महमारी के दौरान जरुरी उपकरणों की खरीद करने वाले उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉरपोरेशन को क्लीन चिट देते हुए कहा कि जब वर्तमान सरकार सत्ता में आई तो 36 जि़लों में वेंटिलेटर नहीं थे। कहीं पर कोरोना जैसी संक्रामक बीमारियों की जांच की सुविधा नहीं थी।
प्रदेश सरकार ने हर दिन दो लाख जांच क्षमता बढ़ाई और आज देश में सबसे ज्यादा तीन करोड़ कोरोना जांच इसी प्रदेश में हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) तक ने उत्तर प्रदेश की तारीफ की है। मु यमंत्री ने कहा कि पीपीई किट की खरीद पर आरोप लगाने वाले लगा सकते हैं लेकिन ये पाप होगा। उन्होंने कहा कि इन किटों की सप्लाई केंद्र सरकार की संस्था हिन्दुस्तान लैटेक्स लिमिटेड (एचएलएल) ने की फिर भी हमने जांच कराई, ताकि कहीं चूक ना हो। योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने एक-एक पीपीई किट और अन्य उपकरणो की जांच कराई। मु यमंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की सराहना करनी पड़ी है। यह उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोगों का स मान है।
विपक्ष पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि मायावती को इग्नोर किया जाना चाहिए जबकि प्रियंक गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि दिल्ली वाली बहन जी ट्वीट करती हैं लेकिन उन्हें ये ही नहीं पता होगा कि गन्ना कहाँ होता है। वो इसकी जगह आम का पेड़ दिखा देंगी और ये लोग किसानों के हितैषी बनते हैं। मु यमंत्री ने सदन में किसानों के लिए अपनी सरकार की योजनाओं की जमकर सराहना की और कहा कि सरकारी सहकारी और निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा होगी तभी किसानों का उत्थान होगा। बुंदेलखंड में बन रहे डिफेंस कारीडोर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही वहां बनने वाली तोप पाकिस्तान और चीन की सीमा पर गरजेगी। मु यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में हर घर जल और नल योजना से लोगों की प्यास बुझाएंगे इसके लिए बजट में 10,000 करोड़ रुपये दिया गया है।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे और बहिष्कार पर उन्होंने कहा कि सदन की चर्चा में लोग रुचि से जुड़ें क्योंकि विधानसभा लोकतांत्रित विचारों का केंद्र है। उन्होंने कहा कि सहमति-असहमति होती रहती है पर संवैधानिक प्रतीकों का स मान होना चाहिए। राज्यपाल किसी पार्टी का नहीं होता है मु यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का आचरण चिंताजनक था।