चंडीगढ़ और इसके आस-पास के शहरों के रियल एस्टेट में चल रही मंदी ने सेनेटरी कारोबारियों की नींद भी उड़ा रखी है।
इन कारोबारियों को अगले साल कारोबार में भारी गिरावट आने की चिंता सता रही है।सेनेटरी कारोबारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि 2009 में उनकी बिक्री में 10 से 15 फीसदी की गिरावट आने की संभावना है। इस साल तो सेनेटरी बाजार में फिर भी चहल पहल दिखाई दी है। लेकिन अगला साल काफी घाटे वाला साबित होने वाला है।
सेनेटरीवेयर उत्पादों के निर्माण और बिक्री से जुड़ी नोवा सेल्स के महाप्रंबधक वाई. पी. शर्मा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि अगले साल सेनेटरी बाजार में हालात और खराब होने की संभावना है। इस साल तो सेनेटरी कारोबारी डेवलपर्स कंपनियों से मिले हुए पहले के ही ऑर्डर पूरे कर रहे थे।
लेकिन इस साल रियल्टी क्षेत्र में मंदी रहने के कारण डेवलपर्स कंपनियों ने नए ऑर्डर नहीं दिए हैं। इसलिए आने वाला साल सेनेटरी कारोबारियों के लिए काफी मुश्किल भरा होगा।
रियल्टी क्षेत्र की बड़ी परियोजनाओं में मंदी आने के साथ सेनेटरी कारोबारियों को मिलने वाले बड़े ऑर्डर भी ठंडे पड़ गए है। एसएस बाथ फिटिंग्स मैन्युफैक्चरर्स के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल जैसवाल बताते है कि इस साल रियल एस्टेट में आई मंदी आने वाले सालों में कारोबार को प्रभावित करेगी।