नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य बंद होने की बात कहकर किसानों को बरगलाया जा रहा है। चौहान ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘मैं जब तक जिंदा हूं, तब तक समर्थन मूल्य बंद नहीं होगा।’ चौहान ने कहा कि मंडियों और समर्थन मूल्य व्यवस्था को बंद करने की वाली बातें भ्रामक और असत्य हैं।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नसरुल्लागंज में 5 लाख किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 100 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से स्थानांतरित की। इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 वर्ष से एक-दो एकड़ कृषि भूमि पर काबिज परिवारों को पट्टा प्रदान किया जाएगा। केंद्र के कृषि कानूनों का जोरदार समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि ये कानून प्रदेश के लाखों किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने दूध और मछली पालन में लगे लोगों को भी क्रेडिट कार्ड देने की घोषणा की।