मध्य प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार मंत्री जयंत मलैया ने सागर में 11 अप्रैल को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि पहली बार किसी राज्य सरकार ने प्रदेश के दूसरे अंचलों के मुकाबले पिछडे हुए बुन्देलखंड अंचल के समग्र विकास के लिए अपनी सोच और कोशिशें केन्द्रित की है।
मलैया ने कहा कि प्रदेश सरकार इस क्षेत्र के उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का युक्तियुक्त दोहन कर औद्योगिक विकास और रोजगार के भरपूर अवसरों के सृजन से बुंदेलखंड अंचल को भी प्रदेश के अन्य विकसित अंचलों के समकक्ष खड़ा करना चाहती है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, सेवा और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों को नजर में रखते हुए निवेश की संभावनाओं को चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में भी अधिकतम पूंजी निवेश सुनिश्चित करने के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं जुटाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
मलैया ने कहा कि सागर जिले में राक फास्फेट की प्रचुर उपलबधता को देखते हुए इस खनिज पर आधारित इकाइयों में निवेश के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।