facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Adani Green के प्रोजेक्ट में निवेश के लिए बातचीत कर रही TotalEnergies: रिपोर्ट

यह समझौता टोटल को भारत के बढ़ते एनर्जी बाजार में विस्तार करने में मदद करेगा और अदाणी ग्रीन को नये रिन्यूबल एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने के लिए ज्यादा रिसोर्स प्रदान करेगा।

Last Updated- September 15, 2023 | 3:52 PM IST
Adani Total Gas

TotalEnergies SE अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ रिन्यूबल एनर्जी प्रोजेक्ट में निवेश पर चर्चा कर रहा है। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर द्वारा गौतम अदाणी के व्यापारिक साम्राज्य पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद से यह उनका पहला सार्वजनिक सौदा हो सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, TotalEnergies अपने क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए अदाणी ग्रीन के क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट में शेयर खरीदने पर विचार कर रहा है। वे इन प्रोजेक्ट में लगभग 700 मिलियन डॉलर का निवेश कर सकते हैं। ये चर्चाएं फिलहाल प्राइवेट हैं।

सूत्र ने बताया, चर्चाएं अभी भी हो रही हैं, और यह अनिश्चित है कि कोई समझौता होगा या नहीं। अदाणी और टोटल के प्रतिनिधियों ने इस मामले पर अभी तक कोई कॉमेंट नहीं किया है।

यह समझौता टोटल को भारत के बढ़ते एनर्जी बाजार में विस्तार करने में मदद करेगा और अदाणी ग्रीन को नये रिन्यूबल एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने के लिए ज्यादा रिसोर्स प्रदान करेगा। इसके अलावा, यह अदाणी ग्रीन के साथ टोटल के मौजूदा संबंधों को मजबूत करेगा। ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, टोटल पहले से ही 19.75% हिस्सेदारी के साथ अदाणी ग्रीन एनर्जी में दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है।

टोटल ने अक्सर अदाणी के साथ मिलकर काम किया है क्योंकि फ्रांसीसी कंपनी का लक्ष्य अपनी क्लीन एनर्जी उत्पादन को बढ़ाना है। यह उन शेयरधारकों को संतुष्ट करने के कंपनी के लक्ष्य के अनुरूप है जो जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कुछ करना चाहते हैं। यह लक्ष्य 2070 तक नेट-जीरो कार्बन देश बनने और तेल और कोयले के उपयोग को कम करने की भारत की योजना से मेल खाता है।

2019 में, टोटल ने अदाणी गैस लिमिटेड में 37.4% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए $600 मिलियन का निवेश किया, जिसे अब अदाणी टोटल गैस के नाम से जाना जाता है। फिर, 2021 में, उन्होंने 2.5 बिलियन डॉलर के सौदे में अदाणी ग्रीन में 20% हिस्सेदारी और अदाणी ग्रीन के कुछ ऑपरेशन सौर फार्मों में 50% हिस्सेदारी खरीदी। यह सौदा भारत में सबसे बड़े विदेशी निवेशों में से एक था।

अदाणी ग्रीन में टोटल का निवेश सफल साबित हुआ, 2022 में इसका मूल्य 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। सीईओ पैट्रिक पॉयेन ने इस हिस्सेदारी को एक मूल्यवान संपत्ति बताया। टोटल और अदाणी मिलकर भारत में हरित हाइड्रोजन विकास के लिए अरबों डॉलर की साझेदारी और फंडिंग करना चाह रहे थे।

बहरहाल, हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा इस साल की शुरुआत में अदाणी समूह पर बाजार में हेरफेर और ऑडिट धोखाधड़ी का आरोप लगाने के बाद टोटल ने अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ 5 अरब डॉलर की हरित हाइड्रोजन प्रोजेक्ट पर काम करने की अपनी योजना को स्थगित कर दिया। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अदाणी समूह ने शॉर्ट-सेलर द्वारा लगाए गए इन आरोपों का मजबूती से खंडन किया।

शॉर्ट-सेलर की रिपोर्ट के बाद से अदाणी के स्टॉक और बॉन्ड ने अपने कुछ नुकसान की भरपाई कर ली है। समूह को GQG पार्टनर्स से निवेश प्राप्त होने के बाद यह रिकवरी विशेष रूप से उल्लेखनीय थी। इसके अतिरिक्त, मई में भारतीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल की एक अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया कि स्टॉक-मूल्य में हेरफेर का कोई सबूत नहीं था। अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि मार्च में समाप्त तिमाही में उसका लाभ दोगुना होकर 7.22 बिलियन रुपये (87 मिलियन डॉलर) हो गया।

अदानी ग्रीन ने जुलाई में कहा था कि वह संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर बैंकरोल विस्तार (कंपनी की विस्तार योजनाओं को समर्थन) के लिए 123 अरब रुपये जुटाने की योजना बना रही है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट से)

First Published - September 15, 2023 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट