नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ के बाद कानपुर उत्तर प्रदेश का पांचवा शहर बन गया है जहां मेट्रो दौड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगले चार-छह हफ्तों में यह सेवा नियमित रूप से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एनसीआर और लखनऊ के बाद कानपुर अब मेट्रो सिटी बन गया है। उनकी सरकार ने 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी और बुधवार को निर्धारित समय के पहले ट्रायल रन शुरू हो गया है। ट्रायल रन के बाद अगले एक से डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों कानपुर को इस सेवा की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले चार-छह हफ्तों में ट्रायल रन और अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।योगी ने कहा कि कानपुर मेट्रो में पहले फेज में लगभग 9 किमी का कार्य पूरा हुआ है जिसमें 9 स्टेशन हैं। कानपुर में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा जिसमें 5 शहरों में मेट्रो सेवा होगी। मुख्ययमंत्री ने कहा कि कानपुर में बहुत पहले यह सेवा शुरू हो जानी चाहिए थी। यह देश का प्रमुख औद्योगिक शहर है और पिछली सरकारें जरा भी प्रयास करतीं तो केंद्र सरकार इतनी तत्पर थी कि कानपुर को वर्षों पहले यह सुविधा मिल जाती।
कानपुर में अगले चार-छह हफ्ते तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्स ऑर्गेनाइजेशन के साथ जारी रहेगा।