उत्तराखंड ने अपनी बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पंचेश्वर जलबिजली परियोजना से 13 फीसदी बिजली निशुल्क प्राप्त करने की मांग की है।
अपनी मांग को जायज ठहराते हुए राज्य के मुख्यमंत्री बी सी खंडूड़ी ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे से शुक्रवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। गौरतलब है कि पंचेश्वर बिजली परियोजना भारत और नेपाल के सहयोग से काली नदी पर बनाई जा रही है।
इस बाबत ऊर्जा मंत्री शिंदे ने कहा कि इस बांध का 80 फीसदी जल संग्रहण क्षेत्र राज्य के चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में ही आता है। इसके कारण काफी लोगों को स्थानांतरित होना पड़ेगा।
इसलिए उत्तराखंड को अतिरिक्त 13 फीसदी बिजली देना बिल्कुल जायज है।आधिकारिक सूत्रों के हिसाब से पंचेश्वर विकास परिषद ने नेपाल और भारत से वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बनाई है।
यह समिति इस योजना से जुडे मुद्दों और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर काम करेगी। यह परियोजना 1996 की महाकाली संधि पर आधारित है। इसके लिए 30 से 40 हजार करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा।