उत्तराखंड में केंद्रीय औद्योगिक पैकेज का फायदा उठाने वाली करीब 1,256 औद्योगिक इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है।
राज्य सरकार को इन कंपनियों के जरिए 30,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद है। आईटीसी, टाटा मोटर्स, डेल्डा, एचयूएल और नेस्ले जैसी कंपनियों ने राज्य में निवेश किया है और इन्हें 2003 से शुरू होकर सात वर्षो तक उत्पाद शुल्क और आयकर में छूट जैसे लाभ मिलेंगे।
मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी द्वारा जारी रिपोर्ट ‘सही दिशा सही कदम’ के मुताबिक सरकार को पैकेज के तहत हजारों प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से 1256 औद्योगिक इकाइयां पहले ही चालू हो चुकी हैं। इन इकाइयों में 10,489 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही किया जा चुका है।
इन इकाइयों से कम से कम 64,835 लोगों को रोजगार मिलेगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि करीब 2318 इकाइयां क्रियान्वयन के विभिन्न स्तर पर हैं। इनमें 13,765 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।