दिल्ली स्थित वी मार्ट प्रा लिमिटेड चालू वित्त वर्ष के दौरान पंजाब में 11-12 नए खुदरा स्टोल खोलने की योजना बना रही है।
कंपनी इस दौरान देश भर में 24 नए स्टोर खोलेगी। इस विस्तार योजना के बाद कंपनी के स्टोर्स की संख्या 22 से बढ़कर 26 हो जाएगी।वी मार्ट के ब्रांड प्रमुख रिचर्ड अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि वी मार्ट के सभी स्टोर का स्वामित्व कंपनी के पास ही होगा।
चालू वित्त वर्ष के दौरान 24 नए खुदरा स्टोर खोलने के साथ ही कंपनी का लक्ष्य अपने खुदरा स्पेस को 3.25 लाख वर्ग फीट से बढ़ाकर 5.5 लाख वर्ग फीट करना है।कंपनी मोगा, फरीदकोट, मुक्तसर, संगरुर, पटियाला, अमृतसर और होशियारपुर के अलावा कंपनी मोहाली में अपने नए स्टोर खोलने की योजना बना रही है।
अरोड़ा ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान महिला परिधान और साज-सज्जा वाले स्टोर ‘वी गर्ल्स’ की संख्या में 100 का इजाफा करेगी। वी गर्ल्स स्टोर का परिचालन फ्रेंचाइज मॉडल के जरिया किया जा रहा है। परिचालन के विस्तार के साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि वह चालू वित्त वर्ष के दौरान 250 करोड़ रुपये के कारोबारी लक्ष्य को हासिल कर सकेगी। बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 101 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
कंपनी की नई पहल के बारे में अरोड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ के वी मार्ट रिटेल स्टोर में कैश बैक ऑफर की पेशकश की जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक सप्ताह में एक दिन को भाग्यशाली दिन के तौर पर चुना जाता है। इस दिन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को उनके द्वारा बिल पेश करने उन्हें कर घटाकर पूरी धनराशि वापस कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना पर ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है।