facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

₹1,835 तक उड़ान भर सकता है रेखा झुनझुनवाला का ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

VA Tech Wabag Share price: कंपनी की कमाई साल भर में 15% बढ़कर ₹3,300 करोड़ हो गई और मुनाफा ₹300 करोड़ रहा, जो पिछले साल से 20% ज्यादा है।

Last Updated- May 26, 2025 | 3:04 PM IST
VA Tech Wabag

VA Tech Wabag: पानी से जुड़े प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी VA Tech Wabag अब अपने पुराने मजबूत मॉडल पर लौट आई है और इसका असर अब दिखने लगा है। ICICI सिक्योरिटीज़ की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने FY24 में जिन तीन बातों पर फोकस किया- इंजीनियरिंग और प्रोक्योरमेंट पर ज़ोर, ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) बढ़ाना और कम लागत वाला मॉडल अपनाना- वह पूरी तरह सफल रहा।

कंपनी की कमाई साल भर में 15% बढ़कर ₹3,300 करोड़ हो गई और मुनाफा ₹300 करोड़ रहा, जो पिछले साल से 20% ज्यादा है। इसके चलते ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दोहराई है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,820 से बढ़ाकर ₹1,835 कर दिया है।

झुनझुनवाला परिवार की है 8% से ज्यादा हिस्सेदारी

मार्च 2025 तक मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला इस कंपनी में 8.04% की हिस्सेदारी रखती हैं। यह निवेशकों के लिए एक बड़ा भरोसे का संकेत माना जा रहा है।

Also Read: 3000% तक डिविडेंड का ऐलान! 3 सिगरेट बनाने वाली कंपनियों ने की बड़ी घोषणा, जानें रिकॉर्ड डेट और पूरी जानकारी

VA Tech Wabag Share price: चौथी तिमाही में मुनाफा उम्मीद से बेहतर

जनवरी से मार्च 2025 तक यानी चौथी तिमाही में कंपनी की कमाई 24% बढ़कर ₹1,160 करोड़ रही। हालांकि मुनाफे का मार्जिन थोड़ा घटा, फिर भी EBITDA ₹140 करोड़ और शुद्ध मुनाफा ₹100 करोड़ रहा, जो साल दर साल 37% की बढ़ोतरी दिखाता है। ब्रोकरेज का मानना है कि पूरे साल के आंकड़े बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे हैं।

VA Tech Wabag Share price: ऑर्डर बुक और नए काम में जबरदस्त बढ़त

FY25 में कंपनी को ₹5,700 करोड़ के नए प्रोजेक्ट मिले, जो पिछले साल से 6 गुना ज्यादा हैं। इनमें से ₹1,700 करोड़ का ऑर्डर मिडिल ईस्ट से है। फिलहाल कंपनी के पास ₹7,100 करोड़ की ऑर्डर बुक है और बुक-टू-बिल रेशियो 2.7x है, यानी कंपनी के पास अगले कुछ सालों तक काम की पूरी गारंटी है।

अब विदेशों से बड़े मौके, FIFA वर्ल्ड कप से भी उम्मीदें

कंपनी का लक्ष्य है कि घरेलू और विदेशी काम का बराबर योगदान हो। खासतौर पर मिडिल ईस्ट में उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स की उम्मीद है, जहां सऊदी अरब का Riyadh Green Project और 2034 FIFA World Cup जैसे मौके मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अब लंबे समय तक चलने वाले O&M प्रोजेक्ट्स पर भी फोकस कर रही है, जो 15–20 साल के होते हैं और कंपनी को लगातार कमाई देते हैं।

Also Read: दिग्गज Liquor Stock पर मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज, 22% अपसाइड के लिए BUY की दी सलाह

VA Tech Wabag Share price: शेयर में और तेजी की उम्मीद

ICICI सिक्योरिटीज़ का मानना है कि कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और विदेशी प्रोजेक्ट्स में बढ़ती पकड़ को देखते हुए आने वाले दो सालों में कंपनी की कमाई में हर साल 20% की बढ़त हो सकती है। इसी वजह से इस शेयर को लंबे समय के लिए एक अच्छा मौका बताया गया है, और इसका नया टारगेट प्राइस ₹1,835 तय किया गया है, जो मौजूदा भाव (1,552 रुपये) से 18% की तेजी का संकेत देता है।

VA Tech Wabag Share price: शेयरखान ने भी दी BUY रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भी Va Tech Wabag पर BUY रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस 1,770 रुपये तय किया है। जो वर्तमान कीमत से 14% का संभावित रिटर्न है। उनका मानना है कि कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर प्रोजेक्ट्स कंपनी की ग्रोथ को आगे बढ़ाएंगे। वर्तमान में शेयर अपने अनुमानित FY26 और FY27 के EPS के मुकाबले लगभग 25 गुना और 20 गुना पर ट्रेड कर रहा है, जो निवेश के लिए अच्छा मौका दिखाता है।

First Published - May 26, 2025 | 2:52 PM IST

संबंधित पोस्ट