कानपुर स्थित डिटर्जेन्ट साबुन बनाने वाली घड़ी इंडस्ट्री अपने चमड़ा कारोबार को फैलाने के लिए नई संभावनाएं तलाश रही है।
इसके लिए कंपनी अगले साल ही अपनी लेडीज जूतियों की रेंज को बाजार में उतारेगी। इस रेंज का नाम ‘ला मोरे ‘ होगा। इसका निर्माण कानपुर स्थित निर्माणाधीन इकाई में किया जाएगा। इस ब्रांड की आपूर्ति पहले से ही गुजरात,महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में की जा रही है। इसकी मार्केटिंग आने वाले कुछ महीनों में ही शुरु कर दी जाएगी।
रेड चीफ के प्रंबध निदेशक मनोज कुमार ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि ‘अपनी उपस्थिति पूरी देश में दर्ज कराने के लिए हमारे पास सुनियोजित रणनीति है। लेडीज रेंज के बाद अपनी प्रीमियम एंड ब्रांड ‘रेड चीफ’ का भी विस्तार किया जाएगा। इस नए ब्रांड को सभी मेट्रो शहरों और मिनी मेट्रो शहरों में भेजा जाएगा।’
पिछले कुछ सालों से फुटवियर इंडस्ट्री फैशन इंडस्ट्री की तर्ज पर विकसित हो रही है। इस इंडस्ट्री की वार्षिक वृद्धि दर 15 से 20 फीसदी है। कुमार ने बताया कि ‘फेस्टिव और शादी सीजन होने के कारण हमें अपने उत्पादन को बढ़ाना पड़ रहा है। हमने अपना उत्पादन पिछले तीन सालों की तुलना में लगभग 30 फीसदी बढ़ा दिया है। इस साल कानपुर स्थित निर्माणाधीन इकाई में हमने 25 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।
इसके अलावा हमने बिक्री का लक्ष्य 60 करोड़ रुपये रखा है।’ कंपनी का सालाना कारोबार 1250 करोड़ रुपये है। इसके अलावा इस कंपनी में लगभग 7500 लोग काम करते है। कंपनी साल भर में लगभग दस लाख जोड़ी जूतों का निर्माण करती है। कंपनी ने देश के दूसरे राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी अपने कारोबार को फैलाने की योजना बनाई है। इस समय रेड चीफ के उत्पाद यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश,राजस्थान,महाराष्ट्र, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बिक रहे हैं।