facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

ड्रोन कारोबार की उड़ान में अरबपति

Last Updated- December 11, 2022 | 6:31 PM IST

देश के कुछ बड़े कॉरपोरेट समूह ड्रोन कारोबार में दिलचस्पी बढ़ाते हुए इस क्षेत्र की स्टार्टअप का अ​धिग्रहण कर रहे हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि तेजी से उभरते इस क्षेत्र का मूल्यांकन अभी कम है और नीतियां भी बेहद अनुकूल हैं। आरव अनमैन्ड सिस्टम्स (एयूएस) के मुख्य कार्या​धिकारी (सीईओ) विपुल सिंह का कहना है, ‘भारतीय कंपनियां एरोस्पेस और स्पेस टेक की की दौड़ में पिछड़ गई हैं। लेकिन अब कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहता है। ये सभी अनुभवी कारोबारी हैं और उन्हें इस बात का अहसास हो रहा है कि समस्या का समाधान करने की क्षमता वाली प्रौद्योगिकी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भविष्य में तेजी से बढ़ेगा।’
विपुल ने आईआईटी कानपुर के अपने दो सहपाठियों के साथ मिलकर एयूएस की स्थापना की थी और अब टाटा स्टील उनका एक बड़ा ग्राहक है। टाटा स्टील ने एयूएस ड्रोन को 23 जगहों पर अपने 14 खदानों और इन्वेंट्री की निगरानी करने के लिए लगाया है। उन्होंने कहा, ‘पहले जिस काम में कई हफ्ते लग जाते थे वे अब कुछ दिनों में किए जा सकते हैं और अच्छी बात यह है कि डेटा भी बेहद सटीक तरीके से मिल जाता है। इसकी वजह से अब  सटीक तरीके से पूर्वानुमान लगाया जा सकता है और योजना बनाई जा सकती है। डेटा के साथ सेवाओं का पैकेज खरीदारों को आकर्षित कर रहा है। ’
जो अधिकारी अरबपतियों के ड्रोन कारोबार की रणनीति तैयार कर रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि यह बाजार बेहद तेजी से बढ़ेगा और इसका विस्तार रक्षा क्षेत्र जैसे विशिष्ट क्षेत्र से वाणिज्यिक क्षेत्र में भी होगा। मसलन इसकी शुरुआत कृषि क्षेत्र से होकर डिलिवरी के क्षेत्र तक हो सकती है जिससे यह एक ऐसा बड़ा बाजार बन जाएगा जिसमें संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। हालांकि अभी इनका बाजार पूंजीकरण उस कीमत से काफी कम है जिसका भुगतान ये कंपनियां स्टार्टअप के लिए कर रही हैं और इससे कई कारोबारों की संभावनाएं बनेंगी।
अदाणी समूह के उपाध्यक्ष (रणनीति एवं चेयरमैन नेटवर्क) रंगराजन विजयराघवन का कहना है, ‘मौजूदा ड्रोन बाजार पर सैन्य क्षेत्र का दबदबा है। हम यह उम्मीद करते हैं कि बाजार अगले पांच सालों में वाणिज्यिक ऐप्लिकेशन की तरफ बढ़ेगी क्योंकि सरकार की अनुकूल नीतियां वाणिज्यिक ड्रोन के लिए तेजी से अनुकूल माहौल बना रही हैं।’
पिछले हफ्ते अहमदाबाद के कारोबारी समूह ने काफी तेज रफ्तार से नए क्षेत्र में प्रवेश करते हुए बेंगलूरु के ड्रोन स्टार्ट अप, जनरल एरोनॉटिक्स को अपनाया और इसके लिए नकद करार किया गया। सूत्रों का कहना है कि इस अधिग्रहण के लिए निवेश की राशि 50 करोड़ रुपये से कम थी वहीं इसकी तुलना में यह सीमेंट क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए 80,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
लेकिन जनरल एरोनॉटिक्स कंपनी को एग्रीड्रोन क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने का मौका देगी जिस पर सरकार ध्यान दे रही है। केंद्र ने प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 6,000 रुपये की फंडिंग की घोषणा भी की है ताकि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके। रंगराजन का कहना है कि यह समूह, ड्रोन के वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए कई क्षेत्रों में मौके देख रहा है लेकिन कृषि क्षेत्र पर प्राथमिकता होगी।
रंगराजन ने कहा, ‘कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं क्योंकि इसमें इनका साधारण तरीके से इस्तेमाल हो सकता है मसलन कीटनाशक के छिड़काव के साथ-साथ श्रमिकों की कमी, पानी की खपत, फसल की बरबादी जैसी कई समस्याओं  के समाधान के रूप में भी इसका उपयोग संभव होगा। किसान भी उत्पादन में 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देख सकते हैं।’
रिलायंस इंडस्ट्रीज इस खंड में सबसे पहले कदम रखने वाली दिग्गज कंपनियों में एक रही है। वर्ष 2019 में कंपनी ने बेंगलूरु स्थित एस्टेरिया एयरोस्पेस का केवल 23 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया था।
एस्टेरिया एयरोस्पेस के सह-संस्थापक निहार वर्तक ने कहा, ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ रहा जिसे देखते हुए बड़ी  कंपनियां इस कारोबार में दोबारा कदम रख रही हैं। उदाहरण के लिए रिलायंस एक ऐसा कारोबारी समूह है जिसने कई कारोबार बिल्कुल नए सिरे से शुरू किया है। कंपनी प्रति महीने करीब 100 डोन बना सकती है। वह निगरानी, दूरसंचार और कृ​षि जैसे क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।
इन क्षेत्रों का रिलायंस के मौजूदा कारोबारों से तालमेल बखूबी रहेगा। उदाहरण के लिए तेल एवं गैस पाइपलाइन क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है और वे हेलीकॉप्टर की जगह ले रहे है। कंपनियां इनकी मदद से अपनी परियोजनाओं पर निगरानी रखती हैं। दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जियो टावरों की संभावित जगहों का रखरखाव एवं उन पर निगरानी रखती है।
डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज ने तुर्की की ड्रोन कंपनी  जायरोन   डायनामिक्स में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 10 लाख डॉलर रकम लगाई है। समूह रक्षा विनिर्माण एवं अधिग्रहण क्षेत्र में उतरी है और वह भारत और वैश्विक बाजारों के लिए डोन तैयार करेगी। कंपनी के संयुक्त अध्यक्ष रुद्र श्रीराम ने कहा, ‘मैं बिल्कुल नए सिरे से एक कारोबार शुरू कर सकता था मगर ऐसा करने में मुझे एक दशक से अधिक का समय लग जाता। अब तुर्की की कंपनी में निवेश के बाद हम अगले दो वर्षों में तैयार उत्पाद दे पाएंगे।’
इन ड्रोन स्टार्टअप कंपनियों के संस्थापक न केवल रकम आने के पहलू को देख रहे हैं बल्कि इन दिग्गज कंपनियों की विशेषज्ञता का लाभ उठाने की भी तैयारी कर रहे हैं। जनरल एरोनॉटिक्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्या​धिकारी अभिषेक बर्मन कहते हैं, सबसे पहले वह चरण होता है जिसमें आप नई तकनीक लेकर आते हैं और उसके बाद एक दूसरा चरण आता है जब एक उपयुक्त कारोबारी संरचना के साथ उस कारोबार का विस्तार किया जाता है। हमारे पास तकनीक उपलब्ध है तो दिग्गज कंपनियों के पास अनुभव का भंडार है जिसका लाभ हमें मिलेगा। अदाणी समूह ने जनरल एरोनॉटिक्स का अधिग्रहण किया है। श्रीराम अपने परिवार में पांचवीं पीढ़ी के कारोबारी है। श्रीराम ने जायरोन में निवेश करने से पहले कई भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के साथ बात की थी। इनमें कई भारतीय स्टार्टअप कंपनियां मुख्य रूप से वेंचर कैपिटल से निवेश पाने का प्रयास कर रही थीं। श्रीराम ने कहा, हमारी जैसी पुरानी कंपनी निगमित संरचना, आंतरिक अंकेक्षण आदि कार्यों में शामिल होना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह केवल एक वित्तीय सलाहकार की भूमिका तक सीमित नहीं रहना चाहते हैं। 

First Published - June 3, 2022 | 12:27 AM IST

संबंधित पोस्ट