टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में वर्ष 2023-23 के अंत तक मौजूदा स्तरों से पांच गुना वृद्धि की संभावना तलाश रही है। कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने 77वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को अपने इस लक्ष्य से अवगत कराया।
चंद्रशेखरन ने कंपनी के ईवी लक्ष्यों पर एक शेयरधारक के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हम अपनी ईवी बिक्री बेहद तेज दर से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य इस साल 50,000 और अगले साल, 100,000 कारों की बिक्री का लक्ष्य पार करना है। हम बेहद तेज वृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।’
ई-नेक्सन में आग लगने के ताजा मामले के संबंध में चंद्रशेखरन ने कहा कि यह एकाध बार होने वाली घटना है और टाटा मोटर्स ने इस पर गंभीरता से विचार करने के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि ऐसी घटनाएं न हों और हमारे वाहन पूरी तरह सुरक्षित हों।
भारत में ईवी खंड में बाजार दिग्गज ने अपनी बिक्री वित्त वर्ष 2020 के 1,000 वाहन के आंकड़े के बाद हर साल तेजी से बढ़ाई है। जहां वित्त वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 5,000 था वहीं वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 19,500 हो गया, जिसे उसके ई-नेक्सन और ई-टिगोर मॉडलों से मदद मिली है। कंपनी ने 2022 की पहली छमाही में 18,378 ईवी बेचे।
चंद्रशेखरन ने शेयरधारकों को यह भी आश्वासन दिया कि कंपनी जल्द ही लाभांश चुकाने वाली कंपनी बन जाएगी।