रोवमन पॉवेल के 48 और निकोलस पूरन के 41 रनों के बाद गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत
150 रन को चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शुभमन गिल (3) तीसरे ही ओवर में अकीला हुसैन की गेंद पर स्टंप्ड हो गए। ऐसे में ईशान किशान ने जिम्मेदारी संभाली लेकिन वह भी ज्यादा देर तक टिके नहीं रह सके और 6 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ पारी को संभाला। तिलक वर्मा ने कुछ खूबसूरत शॉट दिखाए और एक ओवर में लगातार दो गेंदों पर 2 सिक्स भी ठोके।
अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पाए तिलक वर्मा
जब सूर्या और तिलक बल्लेबाजी कर रहे थे, तो लग रहा था कि टीम इंडिया मैच आराम से जीत जाएगी लेकिन लगातार दो ओवरों में सूर्यकुमार यादव (21) और तिलक वर्मा (39) आउट हो गए। हार्दिक पांड्या (19) और संजू सैमसन (12) ने थोड़ी देर तक किला जरूर लड़ाया लेकिन यह काफी नहीं था और टीम इंडिया विकेटों के साथ रनों के मामले में यही से पिछड़ गई। और फिर वापसी नहीं कर पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मैकॉय, शेफर्ड और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट झटके।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत मिलीजुली रही। एक छोर से ब्रैंडन किंग ने आतिशी शुरुआत की। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें खास सहयोग नहीं मिला। वेस्टइंडीज ने काएल मार्यस (1) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। उसी ओवर में ब्रैंडन किंग (28) भी चलते बने। दोनों को युजवेंद्र चहल ने LBW आउट किया।
पूरन और पॉवेल की छोटी पारियों ने मचाया धमाल
दो ओवर बाद वेस्टइंडीज का एक और विकेट गिरा, इस बार जॉनसन चार्ल्स (3) गेंद को उड़ाने के प्रयास में लपके गए। ऐसे हालातों में निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। पूरन 41 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन एक छोर से पॉवेल लगातार हमला करते रहे। पॉवेल 19वें ओवर में 48 रन बनाकर आउट हुए। पॉवेल की ही शानदार पारी का असर था कि वेस्टइंडीज 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 का स्कोर खड़ा कर पाई। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और चहल ने 2-2 विकेट झटके।