भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां सात विकेट पर 373 रन बनाए। भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 113 रन की शानदार पारी खेली।
साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 83 जबकि शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से कासुन रजिता ने तीन विकेट चटकाए।
भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को यहां खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत:
रोहित शर्मा बो मदुशंका 83
शुभमन गिल पगबाधा बो शनाका 70
विराट कोहली का मेंडिस बो रजिता 113
श्रेयस अय्यर का फर्नांडो बो धनंजय 28
लोकेश राहुल बो रजिता 39
हार्दिक पंड्या का हसरंगा बो रजिता 14
अक्षर पटेल का फर्नांडो बो करूणारत्ने 09 मोहम्मद शमी नाबाद 04
मोहम्मद सिराज नाबाद 07
अतिरिक्त: 06
कुल: 50 ओवर में सात विकेट पर: 273 रन
विकेट पतन: 1-143, 2-173, 3-213, 4-303, 5-330, 6-362, 7-364 गेंदबाजी:
रजिता 10-0-88-3
मदुशंका 6-0-43-1
हसरंगा 10-0-67-0
करूणारत्ने 8-0-54-1
वेलालागे 8-0-65-0
शनाका 3-0-22-1
धनंजय 5-0-33-1