MI vs RR, IPL 2024: हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) सोमवार (1 अप्रैल) को क्रिकेट मैदान में आमने सामने होंगी। दोनों टीमों का आईपीएल 2024 में यह तीसरा मैच होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
जीत के लिए कड़ी मेहनत
हार्दिक पंड्या की टीम यहां हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी। बता दें कि मुंबई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी धीमी शुरुआत के लिए जाना जाता है। ये सिलसिला पंड्या के कप्तान बनने के बाद भी जारी दिख रहा है। वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस आईपीएल सीजन में अब तक कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। टीम ने अभी तक अपने दोनों मैच में जीत हासिल की है और टीम आईपीएल के पांच खिताब जीतने वाली इस टीम को हराने में पूरी जीतोड़ मेहनत करेगी। जबकि रोहित बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे लेकिन मुंबई की टीम मैदान पर पंड्या से बेहतर निर्णय लेने की अपेक्षा करेगी।
यह भी पढ़ें: IPL Super Giants vs Kings: एक स्टार गेंदबाज की वजह से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में स्थान
MI दो मैचों में हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। दूसरी ओर, RR के दो मैचों से 4 पॉइंट्स हैं और वह तीसरे नंबर पर है।
MI vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई और राजस्थान ने अब तक केवल 28 आईपीएल मैच खेले हैं। MI ने उनमें से 15 जीते हैं, जबकि राजस्थान ने 12 जीते हैं। दोनों के बीच एक मैच टाई रहा था।
RR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 214 है, और एमआई के खिलाफ राजस्थान का हाईएस्ट स्कोर 212 है।
मुंबई ने राजस्थान के साथ पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। आखिरी बार राजस्थान ने एमआई के खिलाफ आईपीएल 2022 में जीत हासिल की थी। वानखेड़े में मुंबई ने आरआर के साथ अब तक 8 मैच खेले हैं और उनमें से 5 में जीत हासिल की है।
कैसी है पिच रिपोर्ट?
वानखेड़े की पिच पर अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती, जिसकी मदद से टीमों को हाईएस्ट स्कोर बनाने में आसानी रहती है। हालांकि इस मैदान की पिच स्पिनरों को भी विकेट लेने में मदद कर सकती हैं।
मुंबई का यहां रिकॉर्ड अच्छा देखने को मिला है। टीम ने यहां खेले 78 मैचों में से 49 में जीत हासिल की है।
MI vs RR मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
मुंबई में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन ह्यूमिडिटी 73% तक रहेगी।
कितने बजे होगा मैच?
मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच का महामुकाबला कल (1 अप्रैल) शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
MI vs RR मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
जियो सिनेमा (Jio Cinema) MI vs RR के बीच कल खेले जाने वाले मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा।
दोनों टीमों में होंगे ये खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव।
राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान। समय: मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।