आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। इस दौरे में भारतीय टीम 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलेगी। जैसा कि पहले ही अंदेशा जताया जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस दौरे में व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वैसा ही हुआ।
दोनों दिग्गजों ने बोर्ड से रिक्वेस्ट की है कि वे दौरे में वनडे और टी20 सीरीज में शामिल नहीं होगे और ब्रेक लेंगे। हालांकि, दो टेस्ट मैचों के लिए दोनों उपलब्ध हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी का इलाज चल रहा है। वह उपलब्ध रहेंगे या नहीं, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में कौन-कौन शामिल है?
वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है। संजू सैमसन की वापसी हुई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में शतकवीर रहे रुतुराज गायकवाड़ को वनडे टीम में जगह दी गई है। सांई सुदर्शन, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, समेत कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को वनडे में मौका दिया गया है।
3 वनडे के लिए भारत की टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
साउथ अफ्रीका दौरे में क्या हार्दिक पंड्या को शामिल किया गया है?
टी20 टीम की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। हार्दिक पांड्या का नाम किसी भी टीम में नहीं है। मुमकिन है कि वह अभी फिट नहीं हुए हैं। मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं, जितेश शर्मा को भी मौका दिया गया है।
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
क्या साउथ अफ्रीका सीरीज में रोहित शर्मा-विराट कोहली खेल रहे हैं?
भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज इस फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा को भी टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। वहीं, युवा यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ भी टीम में नजर आएंगे।
2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
कब से शुरू होगा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा?
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर को टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ शुरू होगा। उसके बाद 3 वनडे और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।