facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Air Conditioner blasts: क्या बढ़ती AC फटने की घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार है तेज़ गर्मी? जानें AC सुरक्षा के टिप्स

Air Conditioner blasts: जानें AC सुरक्षा के टिप्स और फटने के अन्य कारण

Last Updated- May 31, 2024 | 5:13 PM IST
Lotus Boulevard Society In Noida
(Photo: X/@Jyoti_karki_)

नोएडा की एस सोसाइटी में 30 मई की सुबह एयर कंडीशनर में धमाका होने से आग लग गई। ये घटना सेक्टर 100 की लोटस बुलवार्ड सोसायटी में हुई। दमकल विभाग के चीफ अफसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग AC में हुए धमाके की वजह से लगी।

उन्होंने ये भी बताया कि सोसायटी में आग बुझाने के लिए लगे स्प्रिंकलर और पानी के पाइप सही से काम कर रहे थे, इसीलिए आग ज्यादा नहीं फैली और एक कमरे में ही सिमट कर रह गई। सोसायटी के एक टावर के फ्लैट से धुआं निकलता हुआ दिख रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मौके पर 5 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। दमकल विभाग के मुताबिक, उनके पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

बता दें कि ‘AC ब्लास्ट’ का मतलब एयर कंडीशनर में होने वाले धमाके या उससे निकलने वाली आग से है। पिछले कुछ दिनों में देशभर में बिजली की समस्या या AC में किसी खराबी की वजह से आग लगने के कई मामले सामने आए हैं। नोएडा के दमकल विभाग के अफसर प्रदीप कुमार का कहना है कि, “पिछले कुछ दिनों में ही AC ब्लास्ट के 10 से 12 मामले सामने आए हैं। ये आग लगने की घटनाएं घरों और दफ्तरों दोनों जगह हुई हैं।” गर्मियों में तापमान काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से AC से आग लगने की घटनाएं भी ज्यादा हो रही हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वो AC को सीधी धूप में लगाने से बचें।

क्या बढ़ते तापमान के चलते हो रही हैं ये घटनाएं?

प्रोफेसर जहर सरकार के अनुसार, घरों और दफ्तरों में AC फटने और बढ़ते तापमान में संबंध है। आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर जहर सरकार ने बीबीसी संवाददाता को बताया कि कंप्रेसर के आसपास का तापमान कंडेनसर के तापमान से 10 डिग्री सेल्सियस कम होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश में AC के कंडेनसर का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, और जब आसपास का तापमान कंडेनसर के तापमान से ज्यादा हो जाता है, तो AC काम करना बंद कर देता है। प्रोफेसर जहर सरकार ने आगे कहा कि, “ऐसी स्थिति में, AC के कंडेनसर पर दबाव बढ़ जाता है। इस वजह से कंडेनसर फटने का खतरा बढ़ जाता है।”

AC सुरक्षा टिप्स:

  • धूप से बचाएं कंप्रेसर: बहुत गर्मी में AC के कंप्रेसर को छाया में रखें।
  • हवा का प्रवाह बनाएं: कंप्रेसर और कंडेनसर यूनिट के आसपास हवा का आना जाना बनाए रखें। इससे यूनिट ज़्यादा गर्म नहीं होगी।
  • एयर फिल्टर साफ रखें: एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें। इससे AC पर ज़्यादा ज़ोर नहीं पड़ेगा।
  • पानी की निकासी: AC चलाते समय खिड़की को थोड़ा बाहर की ओर झुकाकर रखें ताकि पानी अच्छे से निकल सके।
  • बिना प्लग लगाएं: AC को सीधे सर्किट से जोड़ने के लिए एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल न करें।
  • नियमित जांच: अगर आपके AC में कभी आग लगी है तो उसे तुरंत बंद कर दें और नियमित रूप से वायरिंग की जांच कराएं।
  • सही गैस का इस्तेमाल: AC को रिफिल कराते समय यह सुनिश्चित करें कि सही गैस का इस्तेमाल हुआ हो।
  • हवा का रास्ता साफ रखें: यूनिट के चारों ओर कम से कम दो फीट का खाली स्थान बनाए रखें ताकि हवा का आवागमन सही से हो सके।
  • समस्या रोकें: किसी भी परेशानी को बढ़ने से रोकने के लिए समय-समय पर टेक्निशियन को बुलाकर वायरिंग, ढीले कनेक्शन की जांच कराएं और संभावित समस्याओं का पता लगाएं।

AC फटने के अन्य कारण:

गैस रिसाव: कंडेनसर से गैस लीक होना AC से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। गैस कम होने से कंडेनसर पर दबाव बढ़ जाता है और यह गर्म होने लगता है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

गंदी कॉइल: कंडेनसर AC को ठंडा रखने में अहम भूमिका निभाता है जो हवा से गर्मी निकालता है। अगर गंदगी के कारण कॉइल बंद हो जाती है, तो गैस का सामान्य प्रवाह बाधित हो जाता है, जिससे कंडेनसर ज़्यादा गर्म हो जाता है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

बिजली का उतार-चढ़ाव: लगातार बिजली का उतार-चढ़ाव कंप्रेसर के प्रदर्शन को प्रभावित करता है।

First Published - May 31, 2024 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट