auto sales November 2024: देश में टू-व्हीलर्स की अच्छी डिमांड के चलते वाहनों की खुदरा बिक्री नवंबर, 2024 के दौरान सालाना आधार पर 11.21 प्रतिशत बढ़कर 32,08,719 यूनिट हो गई। पिछले साल इसी महीने में देशभर में वाहनों की कुल बिक्री 28,85,317 यूनिट थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सोमवार को बयान में कहा, पिछले महीने टू-व्हीलर्स की रिटेल बिक्री 15.8 प्रतिशत बढ़कर 26,15,953 यूनिट रही। नवंबर 2023 में यह 22,58,970 यूनिट थी। हालांकि, कारों की बिक्री में करीब 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
दूसरी ओर, पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की रिटेल बिक्री 13.72 प्रतिशत घटकर 3,21,943 यूनिट रह गई। एक साल पहले इसी महीने में यह 3,73,140 यूनिट थी। इसकी वजह पीवी सेगमेंट के समक्ष पेश हो रहीं विभिन्न चुनौतियां रहीं।
फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने बयान में कहा, ‘‘ नवंबर की शुरूआत में उम्मीद थी कि इसकी गति पहली जैसी रहेगी, खासकर शादी ब्याह की वजह से..लेकिन डीलरों की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि इस खंड ने उम्मीदों से कम प्रदर्शन किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि ग्रामीण बाजारों से कुछ समर्थन मिला, मुख्य रूप से दोपहिया वाहन श्रेणी में लेकिन विवाह संबंधी बिक्री धीमी रही।’’ यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पर उन्होंने कहा, ‘‘ कमजोर बाजार भावना, सीमित उत्पाद विविधता और अपर्याप्त पेशकश के साथ-साथ त्योहारी मांग के अक्टूबर में स्थानांतरित होने से स्थिति ओर जटिल हो गई।’’
फाडा के अनुसार, कमर्शियल वाहन सेगमेंट में रिटेल बिक्री नवंबर में 6.08 प्रतिशत घटकर 81,967 इकाई रही जबकि नवंबर 2023 में 87,272 इकाई थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री 4.23 प्रतिशत बढ़कर 1,08,337 इकाई हो गई जो एक साल पहले इसी महीने में 1,03,939 इकाई थी।
बयान में कहा गया, खरीफ की अच्छी फसल की संभावना से फूड इन्फ्लेशन में कमी आने की संभावना है, जिससे व्यापक वृहद आर्थिक माहौल में सुधार होने की उम्मीद है। इसके परिणामस्वरूप आने वाले महीनों में उपभोक्ता भावना को बढ़ावा मिल सकता है। हालांकि, डीलरों की प्रतिक्रिया के अनुसार दिसंबर के तात्कालिक परिदृश्य मिश्रित हैं।