facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

भारत में लक्जरी कारों की बढ़ रही डिमांड, छोटे व मझोले शहरों में विस्तार की तैयारी में बड़े ब्रांड्स

लक्जरी कार मालिकों का औसत उम्र घटकर करीब 40 साल हो गई है और इनमें नौकरीपेशा तथा पेशेवरों की तादाद बढ़ रही है।

Last Updated- August 18, 2024 | 10:34 PM IST
भारत में लक्जरी कारों की बढ़ रही डिमांड, छोटे व मझोले शहरों में विस्तार की तैयारी में बड़े ब्रांड्स Luxury car brands expand footprint as demand from Tier II-III cities rise
Shutterstock

भारत में धनाढ्यों की खरीदारी की क्षमता बढ़ती जा रही है और लक्जरी कार कंपनियां इसका फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके लिए तमाम लक्जरी कार ब्रांड देश भर में, खास तौर पर छोटे एवं मझोले शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने हाल में अपने 25 आउटलेट को लक्जरी लाउंज में बदलने का ऐलान किया है, जिसके लिए कंपनी 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी। नए डिजाइन वाले शोरूम ग्राहकों को शानदार अनुभव प्रदान करेंगे। कंपनी मानती है कि इससे भारत में अमीर उपभोक्ताओं को अहसास होगा कि यह ब्रांड उनकी बदलती जरूरतों का कितना ख्याल रखता है और उन्हें पूरा भी करता है।

ब्रिटेन की मशहूर लक्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी एस्टन मार्टिन ने पिछले साल ही कहा था कि वह साल भर के भीतर दक्षिण भारत में नई डीलरशिप खोलेगी। कंपनी भारत में बिकने वाली अपनी कारों की संख्या दोगुनी करना चाहती है। फिलहाल दिल्ली में सिलेक्ट कार्स नाम से उसकी इकलौती डीलरशिप है।

दक्षिण भारत में डीलरशिप खोलने का एस्टन मार्टिन का फैसला वहां स्पोर्ट्स कार की बिक्री में हो रही तेज वृद्धि को देखकर आया है। पिछले साल बेंगलूरु में ही अल्ट्रा-लक्जरी कार बाजार 35 फीसदी चढ़ गया था।

एक अन्य प्रमुख लक्जरी कार ब्रांड लैम्बोर्गिनी भी भारत में विस्तार करने की योजना बना रहा है। कंपनी ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए पूर्वी एवं दक्षिणी भारत के छोटे शहरों में डीलरशिप खोलने पर विचार कर रही है।

लैम्बोर्गिनी के क्षेत्रीय निदेशक (ए​शिया प्रशांत) फ्रैंसिस्को स्कार्डाओनी ने बताया कि कंपनी के नए ग्राहकों में 20 फीसदी ऐसे हैं, जो पहली बार कार खरीद रहे हैं। ऐसे ग्राहकों की तादाद भी बहुत अधिक है, जो उसके एसयूवी मॉडल लैंबोर्गिनी उरुस को छोड़कर दूसरे मॉडल खरीद रहे हैं। लैंबोर्गिनी की गाड़ियों की मांग इतनी ज्यादा है कि ग्राहकों को उनके लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

ऑडी इंडिया की ऑडी अप्रूव्ड प्लस फैसिलिटी की संख्या 2020 में केवल 7 थी, जो आज बढ़कर 27 हो चुकी है। इस तरह उसके 64 से ज्यादा टचपॉइंट यानी बिक्री केंद्र हो चुके हैं। कंपनी उन इलाकों में अपने ग्राहक बढ़ाने पर ज्यादा जोर दे रही है, जहां लक्जरी कारों की मांग बढ़ रही है।

उद्योग विशेषज्ञों को इस वृद्धि की कई वजहें नजर आती हैं। इनमें धनाढ्यों की बढ़ती आबादी, लक्जरी कार खरीदने में युवाओं की ज्यादा दिलचस्पी और कर लाभ आदि शामिल हैं। लक्जरी कार मालिकों का औसत उम्र घटकर करीब 40 साल हो गई है और इनमें नौकरीपेशा तथा पेशेवरों की तादाद बढ़ रही है। लक्जरी कारों की सबसे अधिक बिक्री 2023 में हुई थी। उस साल देश में 45,000 लक्जरी कार बिकी थीं, जो 2022 के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा आंकड़ा था। समूचे कार उद्योग के मुकाबले यह दोगुनी वृद्धि थी।

इक्रा में वाइस प्रेसिडेंट और सेक्टर हेड (कॉरपोरेट रेटिंग्स) रोहन कंवर गुप्ता ने कहा, ‘भारत में ब्रांडों के बारे में जानकारी बढ़ रही है और अमेरिका, चीन तथा जर्मनी जैसे देशों के मुकाबले यहां लक्जरी कारों की पैठ बहुत कम है। इसलिए ठीक ठाक समय तक लक्जरी कारों की मांग बहुत अधिक रहेगी। इस श्रेणी का प्रदर्शन समूचे यात्री वाहन बाजार के मुकाबले बेहतर रहने की उम्मीद है। इसीलिए दुनिया भर की लक्जरी कार कंपनियां भारतीय बाजार पर ध्यान बढ़ा रही हैं।’

लक्जरी कारों की मांग केवल महानगरों तक सीमित नहीं है। छोटे एवं मझोले शहरों में स्टार्टअप एवं उद्यमियों की संख्या बढ़ने से भी महंगी लक्जरी कारों की बिक्री बढ़ी है। संपन्नता आने के साथ ही लोग उसे जताने के लिए लक्जरी कारें भी खरीद रहे हैं।

First Published - August 18, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट