दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI को बेच दिया। यह खबर 29 मार्च 2025 को सामने आई, जब मस्क ने खुद X पर इस डील की घोषणा की। इस सौदे में X की कीमत 33 बिलियन डॉलर (लगभग 28 लाख करोड़ रुपये) और xAI की कीमत 80 बिलियन डॉलर आंकी गई। यह एक ऑल-स्टॉक डील (All-Stock Deal) थी, यानी यह सौदा नकदी के बजाय शेयरों के आदान-प्रदान से हुआ। लेकिन सवाल यह है कि xAI आखिर है क्या? यह कंपनी क्या काम करती है? और इसका मालिक कौन है?
xAI एक ऐसी कंपनी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर काम करती है। इसे एलन मस्क ने 2023 में शुरू किया था। इसका पूरा नाम “एक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” है और यह मस्क की दूसरी कंपनियों जैसे टेस्ला और स्पेसएक्स की तरह ही एक निजी कंपनी है। इसका मुख्यालय अमेरिका के नेवादा राज्य में है। मस्क ने इस कंपनी को बनाने का ऐलान तब किया जब वह चाहते थे कि AI के जरिए इंसानों को यूनिवर्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा समझने में मदद मिले।
xAI का नाम मस्क की पुरानी परियोजनाओं से मिलता-जुलता है, जैसे उनकी पहली कंपनी X.com और अब X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म। न्यूज वेबसाइट लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने कहा कि xAI का लक्ष्य “सच्चाई की खोज करना और ज्ञान को बढ़ाना” है। यह कंपनी दूसरी बड़ी AI कंपनियों जैसे OpenAI से मुकाबला करने की कोशिश कर रही है, जिसे मस्क ने पहले सह-संस्थापक के तौर पर शुरू किया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया।
xAI का मुख्य काम AI टेक्नोलॉजी को विकसित करना है ताकि यह इंसानों के लिए जटिल सवालों के जवाब दे सके और यूनिवर्स की गहराइयों को समझने में मदद कर सके। इस कंपनी ने एक खास AI मॉडल बनाया है जिसका नाम है “ग्रॉक” । ग्रॉक एक ऐसा चैटबॉट है जो सवालों के जवाब देता है, जैसे कि ChatGPT करता है। लेकिन मस्क का दावा है कि ग्रॉक दूसरों से अलग है क्योंकि यह “सच्चाई की तलाश” करता है और ज्यादा से ज्यादा उपयोगी जवाब देने की कोशिश करता है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक,xAI ने बहुत तेजी से तरक्की की है। दो साल से भी कम समय में यह दुनिया की अग्रणी AI कंपनियों में से एक बन गई है। यह कंपनी बड़े-बड़े डेटा सेंटर बनाती है और AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए भारी मात्रा में डेटा का इस्तेमाल करती है। अब जब X इसके साथ जुड़ गया है, तो xAI को X के करोड़ों यूजर्स के डेटा का फायदा मिलेगा। इससे ग्रॉक और बाकी AI मॉडल्स को और बेहतर बनाया जा सकेगा। मस्क ने कहा कि यह सौदा दोनों कंपनियों को मिलाकर “स्मार्ट और बेहतर अनुभव” देने में मदद करेगा।
xAI का एक बड़ा प्रोजेक्ट है “कोलोसस” जो टेनेसी राज्य के मेम्फिस में बना एक सुपरकंप्यूटर क्लस्टर है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर माना जाता है। इसका इस्तेमाल AI को तेजी से ट्रेन करने और नई खोज करने के लिए किया जाता है।
xAI के सबसे बड़े मालिक खुद एलन मस्क हैं। लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क इस कंपनी के प्राइमरी ओनर और डायरेक्टर हैं। लेकिन उनके अलावा भी कई बड़े निवेशक इसमें शामिल हैं। यह एक निजी कंपनी है, इसलिए इसके मालिकाना हक की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं होती। फिर भी, कुछ बड़े नाम सामने आए हैं जो xAI में पैसा लगाते हैं। इनमें ब्लैकरॉक, फिडेलिटी, मोर्गन स्टैनली और सऊदी अरब की किंगडम होल्डिंग्स जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, टेक इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियां जैसे एनवीडिया और एएमडी भी xAI में निवेश कर चुकी हैं।
जब मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था, तो उसमें भी लैरी एलिसन और जैक डोर्सी जैसे कई निवेशकों ने पैसा लगाया था। अब X को xAI में मिलाने से इन निवेशकों का पैसा भी इस नई कंपनी से जुड़ गया है। मस्क ने इस सौदे को अपने बिजनेस को एकजुट करने का तरीका बताया है। न्यूज वेबसाइट सीएनएन (CNN) के अनुसार, इस डील से मस्क अपने काम को आसान करना चाहते हैं, क्योंकि वह टेस्ला, स्पेसएक्स, और अब अमेरिकी सरकार में भी सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं।
एक्सपर्ट की मानें तो, एलन मस्क का X को xAI को बेचना एक बड़ा कदम है, जो उनकी दो कंपनियों को एक साथ लाकर तकनीक की दुनिया में नया बदलाव ला सकता है। xAI एक ऐसी कंपनी है जो AI के जरिए यूनिवर्स को समझने और इंसानों की मदद करने का सपना देखती है। यह ग्रॉक जैसे चैटबॉट्स और कोलोसस जैसे सुपरकंप्यूटर्स के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है। मालिकाना हक की बात करें तो मस्क इसके केंद्र में हैं, लेकिन कई बड़े निवेशक भी इसमें शामिल हैं। इस सौदे से X के यूजर्स को AI से बेहतर अनुभव मिल सकता है, वहीं xAI को X का डेटा AI को और स्मार्ट बनाने में मदद करेगा। यह देखना रोमांचक होगा कि यह जोड़ी भविष्य में क्या नया लेकर आती है।